पिछले दिनों डीआरडीओ द्वारा श्रीनगर स्थित खानमोह इलाके में 500 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड अस्पताल मरीजों के लिए शुरू हो गया। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से सुविधाओं को लेकर जानकारी हासिल की।
पिछले दिनों डीआरडीओ द्वारा श्रीनगर स्थित खानमोह इलाके में 500 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड अस्पताल मरीजों के लिए शुरू हो गया। इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने अस्पताल का निरीक्षण किया और अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से सुविधाओं को लेकर जानकारी हासिल की।
ज्ञात हो कि अब से यह अस्पताल राज्य के लोगों के खोल दिया गया है।
खबरों के मुताबिक अस्पताल में 500 बेड में से 125 आईसीयू के बेड हैं, जबकि बाकी के 375 अन्य बेड्स पर 24 घंटे ऑक्सीजन सुविधा उपलब्ध रहेगी। वहीं 125 आईसीयू बेड्स में से 25 बच्चों के लिए आईसीयू चिकित्सकों के लिए होंगे।
जम्मू में भी खोला गया था अस्पताल
ज्ञात हो कि 29 मई को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डीआरडीओ की तरफ से जम्मू के भगवती नगर में 500 बिस्तरों की क्षमता वाला कोविड अस्पताल का उद्घाटन किया था। इस अस्पताल में चार वार्ड स्थापित किए गए, जिसमें तीन वार्ड सामान्य और एक आईसीयू का है। अस्पताल में सौ से अधिक आईसीयू बिस्तर हैं, जिससे मरीजों के हिसाब से विस्तार किया जाएगा।
टिप्पणियाँ