केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सोमवार को कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कांग्रेस पार्टी और इसके नेता राहुल गांधी ने ‘‘लोगों में अव्यवस्था, भ्रम और भय पैदा करने’’ की कोशिश की। साथ ही, सामंती षड्यंत्र सिंडिकेट और पार्टी के अपराधों की पोटली का शिकार नहीं होने पर लोगों के धैर्य को सराहते हुए कहा कि इस पूरे समय में लोगों ने लगन से वायरस को दूर भगाने के लिए काम किया है।
एक साक्षात्कार में नकवी ने कहा, इस महामारी से केवल भारत ही प्रभावित नहीं हुआ है। पूरी दुनिया को इसका परिणाम भुगतना पड़ा। हमारा उद्दश्य यही रहा कि किसी को भी किसी तरह की परेशानी न हो या वायरस से संक्रमित हो। भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 1,00,636 नए मामले दर्ज किए गए, जो बीते 61 दिनों में सबसे कम है। वहीं, बीते 24 घंटे में 2,427 लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा, “अगर जीवन है तभी यह दुनिया है। हमें समाज और देश के लोगों के साथ-साथ रोजगार और अर्थव्यवस्था की भी चिंता करनी चाहिए। हम उस दिशा में आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन हमें संयम से काम लेना होगा। हमें सावधानी से आगे बढ़ना है। देश हमेशा के लिए लॉकडाउन में काम नहीं कर सकता। कोविड प्रतिबंधों को खोलने का मतलब यह नहीं है कि महामारी समाप्त हो गई है। हमें सभी सावधानियों का पालन करना होगा।”
web desk
टिप्पणियाँ