राप्ती नदी के पुल से दो लोग, शव को नदी में डाल रहे हैं. इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में दिख रहे लोगों के बारे में पता लगने के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर की तरफ से थाना कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कराई गई. कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गत 29 मई को एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया. देखते ही देखते यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ. इस वीडियो को किसी राहगीर ने अपनी कार के अन्दर से बना लिया था. इस वीडियो में दो लोग दिखाई दे रहे हैं. इसमें से एक व्यक्ति पीपीई किट पहने हुआ है. दोनों लोग पुल की रेलिंग से एक शव को नदी में गिरा रहे हैं. इस वीडियो के सम्बन्ध में पड़ताल की गई तो ज्ञात हुआ कि शव को उनके परिजनों को सिपुर्द कर दिया गया था.
बलरामपुर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सिद्धार्थ नगर के निवासी प्रेम नाथ मिश्र, बलरामपुर जनपद हास्पिटल में भर्ती कराए गए थे. कोरोना का टेस्ट पॉजिटिव आया था. उसके बाद 28 मई को लेवल -2 के कोरोना हॉस्पिटल में भर्ती किया गया. गत 29 मई को उनका देहांत हो गया. देहांत हो जाने के बाद कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शव उनके भतीजे को दे दिया गया था. वायरल वीडियो के संज्ञान में आने पर छानबीन की गई तो ज्ञात हुआ कि उनके परिजनों द्वारा ही शव को नदी में डाल दिया गया था. इस मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
web desk
टिप्पणियाँ