छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड में गिरफ्तार अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अब उत्तर रेलवे ने दो बार ओलंपिक पदक जीतने वाले पहलवान सुशील कुमार को बड़ा झटका दिया है। रेलवे ने उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया है। सुशील को ओलंपिक में पद जीतने के बाद रेलवे ने नौकरी दी थी।
उत्तर रेलवे के पीआरओ दीपक कुमार द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सुशील कुमार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है, क्योंकि उसके खिलाफ आपराधिक मामले की जांच चल रही है। उसे अगले आदेश तक के लिए निलंबित किया गया है। सुशील कुमार, (तदर्थ) कनिष्ठ प्रशासनिक श्रेणी (जेएजी)/भारतीय रेल यातायात सेवा (आईआरटीएस) के पद पर तैनाती दी गई थी। पहलवान सागर धनखड़ की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील को 23 मई को गिरफ्तार किया था। हत्याकांड के बाद से सुशील फरार था और 19 दिन बाद वह मुंडका इलाके में दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार पर एक लाख रुपये, जबकि उसके सहयोगी पर 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा भी की थी। बता दें कि सुशील खेल प्रशासन में भी कई पदों पर भी तैनात है। वह स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) और दिल्ली हैंडबॉल एसोसिएशन का अध्यक्ष भी है।
बता दें कि 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुट के बीच मारपीट हुई थी। इसमें 23 वर्षीय पहलवान सागर धनखड़ की मौत हो गई थी। इस मामले में दिल्ली की एक अदालत ने सुशील कुमार के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया था। सुशील ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीता था।
टिप्पणियाँ