आजमगढ़ जनपद में मुस्लिम युवक, यासिर अख्तर ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों तक सन्देश पहुंचाया कि जुमे की नमाज के बाद लोग अपने घरों पर फिलिस्तीन का झंडा फहराएं. यही नहीं अपने- अपने वाहनों पर भी फिलिस्तीन का झण्डा लगा कर निकलें. यासिर अख्तर के सन्देश के वायरल हो जाने के बाद जनपद का वातावरण खराब हो सकता था. पुलिस ने सक्रियता के साथ यासिर अख्तर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.
जानकारी के अनुसार गत 20 मई को सोशल मीडिया पर “सरायमीर एक्सप्रेस” नामक फेसबुक पेज चलाने वाले यासिर अख्तर ने पोस्ट किया कि शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झण्डा वाहनों एवं घरों में फहराया जाए. आजमगढ़ जनपद की सोशल मीडिया सेल ने तत्काल इस पोस्ट के बारे में पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया. जिस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, सुधीर कुमार सिंह ने सर्विलांस व थाना प्रभारी सरायमीर को कार्रवाई करने का आदेश दिया. इसके पश्चात अभियुक्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई और यासिर अख्तर को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया.
आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक, सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि सरायमीर थाना अंतर्गत उत्तरी चुड़िहार कस्बे का निवासी यासिर एक पोर्टल चलाता है. उसने एक दूसरे देश का झंडा लगाने का सन्देश सोशल मीडिया के माध्यम से दिया था. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया.
wen desk
टिप्पणियाँ