कोरोना को मात देने में भारतीय रेलवे लाइफ लाइन का काम कर रहा है। दिन रात विभिन्न राज्यों में रेल के जरिए की आक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है
दिल्ली को 244 टन और ऑक्सीजन पहुंचा दी गई है. इसके साथ ही दिल्ली में 24 घंटों की अवधि में कुल ऑक्सीजन की आपूर्ति 450 मीट्रिक टन पहुंचाई जाएगी. देश में अब तक 27 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने अपना अभियान पूरा कर लिया है और 103 टैंकरों में 1585 मीट्रिक टन से अधिक की ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा चुकी है. 6 और ऑक्सीजन एक्सप्रेस 33 टैंकरों में 463 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रही हैं. भारतीय रेलवे राज्यों की मांग पर यथासंभव मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का पूरा प्रयास कर रहा है.
कोरोना महामारी के इस दौर में भारतीय रेलवे देश भर में विभिन्न राज्यों को तरल ऑक्सीजन पहुंचा रही है. दिल्ली के लिए 244 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर 2 और ऑक्सीजन एक्सप्रेस निकली हैं, जिनके आज दिल्ली पहुंचने की संभावना है. इन दोनों एक्सप्रेस के दिल्ली में पहुंचने के बाद 24 घंटों की अवधि में दिल्ली को मिलने वाली कुल ऑक्सीजन की मात्रा 450 मीट्रिक टन पहुंच जाएगी. रेलवे द्वारा आपूर्ति की जा रही कुल 382 मीट्रिक टन ऑक्सीजन में 244 टन अकेले दिल्ली में पहुंच रही है. यह पूरे देश की आपूर्ति का 64 प्रतिशत है.
तेलंगाना में दूसरी ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंच चुकी है. इस आक्सीजन एक्सप्रेस के माध्यम से 60.23 मीट्रिक टन की आपूर्ति की गई. बोकारो से निकली ऑक्सीजन एक्सप्रेस लखनऊ में 79 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगी. भारतीय रेलवे ने अभी तक देश में कुल 1585 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की है, जिसमें 174 मीट्रिक टन महाराष्ट्र को, 492 मीट्रिक टन उत्तर प्रदेश को, 179 मीट्रिक टन मध्य प्रदेश को, 464 मीट्रिक टन दिल्ली को, 150 मीट्रिक टन हरियाणा को और 127 मीट्रिक टन तेलंगाना को की गई आपूर्ति शामिल है.
web desk
टिप्पणियाँ