पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के चुनाव जीतने के बाद तृणमूल के गुंडों द्वारा लगातार हिंसा की जा रही है। कई जगहों पर आगजनी और लूटपाट की घटनाएं हुई हैं। उत्तर परगना जिले में बम भी बरामद हुए हैं
पश्चिम बंगाल चुनावों में तृणमूल के जीतने के बाद कई जगह हिंसा की खबरें सामने आई हैं। रविवार को तृणमूल के गुंडों ने हुगली जिले में पार्टी कार्यालय को आग लगा दी और शुभेंदु अधिकारी समेत उसके कुछ नेताओं के साथ हाथापाई की। शुभेंदु की गाड़ी के पीछे दौड़ते हुए तृणमूल के कार्यकर्ताओं का वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
इसी बीच एक बड़ी खबर आई है। बंगाल में जारी हिंसा के बीच नॉर्थ 24 परगना जिले के भाटपारा एरिया में आज सुबह क्रूड बम बरामद हुए हैं। हालांकि हमेशा की तरह तृणमूल ने इन घटनाओं से इंकार किया है। वहीं भाजपा कहना है कि तृणमूल के गुंडे लगातार हिंसक वारदात को अंजाम दे रहे हैं। भाजपा का कहना है कि तृणमूल के झंडे हाथों में लिए भीड़ ने शुभेंदु अधिकारी की गाड़ी के सामने के हिस्से पर जोर-जोर से दस्तक दी और हल्दिया में मतदान केंद्र के पास पथराव भी किया।
web desk
टिप्पणियाँ