इन दिनों श्री काशी विश्वनाथ मंदिर को विस्तार देने और उसके सौंदर्यीकरण के लिए तेज गति से कार्य चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मंदिर को भव्य रूप देने का जो संकल्प लिया था, वह अब साकार होता दिख रहा है। इसके लिए लगभग 800 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की गई है। इस परियोजना का नाम है ‘श्री काशी विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण और सुंदरीकरण परियोजना।’ इस परियोजना का लक्ष्य है गंगा तट के ललिता घाट से विश्वनाथ मंदिर तक पहुंचने के मार्ग को चौड़ा करके सुंदर बनाना, ताकि श्रद्धालु आसानी से बाबा के दर्शन और पूजन कर सकें। इसकी शुरुआत मणिकर्णिका और ललिता घाट से हुई है। इस परियोजना हेतु 5.30 लाख वर्गफुट भूमि का अधिग्रहण किया गया है, जिसमें 70 प्रतिशत भूमि हरियाली के लिए और 30 प्रतिशत भाग पर निर्माण कार्य प्रस्तावित है। हरित क्षेत्र में औषधीय पौधों और धार्मिक महत्व के वृक्षों का रोपण किया जाएगा। मंदिर से घाट तक बन रहे गलियारे के लिए सरकार द्वारा आसपास के लगभग 300 घरों को उचित मुआवजा देकर खाली कराया गया है।
श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के प्रमुख दीपक अग्रवाल के अनुसार अगस्त, 2021 तक परियोजना पूरी हो जाएगी। इस परियोजना का शिलान्यास स्वयं प्रधानमंत्री ने 8 मार्च, 2019 को किया था, लेकिन औपचारिकताएं पूर्ण कराने के बाद 2020 की मकर संक्रांति से विधिवत निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ है।
अरुण कुमार सिंह
टिप्पणियाँ