पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के कन्वर्जन कराने के लिए कुख्यात मियां मिट्ठू के गुंडों ने गत रविवार की रात कविता के घर में आग लगा दी। इससे पहले मियां मिट्ठू की शह पर ही उसका अपहरण करने के बाद जबरन कन्वर्जन कराया था, जिसका कविता के पिता तखत लगातार विरोध कर रहे थे। विरोध के स्वर को दबाने के लिए जिहादियों ने कविता के घर में आग लगा दी
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की तमाम सीमाएं लांघी जा रही हैं। पिछले 26 दिनों में तीन हिंदू लड़कियों कविता, आरती और रीना का अपहरण और कन्वर्जन के बाद जबरन मुस्लिम लड़कों के पल्ले बांध दिया गया। उनके परिजन इंसाफ पाने के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उन्हें कहीं से इंसाफ मिलना तो दूर बच्चियों को बचाने के प्रयासों पर पानी फेरने और डराने-धमकाने के लिए उन पर अत्याचार बढ़ा दिया गया है। इस क्रम में कविता के अपहरण, कन्वर्जन और बलात्कार के बाद अब उसके पुश्तैनी घर में आग दी गई। इन करतूतों का सरगना है खुद को एक दरगाह का पीर बताने वाला मियां मिट्ठू।
मियां मिट्ठू हिंदू बच्चियों के अपहरण, कन्वर्जन के लिए गैंग चलाता है। उसके घर में एक स्थान है, जहां अपहरण कर लाई जाने वाली अल्पसंख्यक लड़कियां रखी जाती हैं। वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता। यहां तक कि उसके विरुद्ध आवाज बुलंद करने वालों के घरों में आग लगा दी जाती है। संपत्तियां लूट ली जाती हैं। मारा-पीटा जाता है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह और उसके गुर्गे कविता का जबरन कन्वर्जन कराने के बाद उसे घेरे खड़े थे और रुपये लुटा रहे थे। यह मामला कोर्ट में पहुंच जाने के बाद फिलहाल कविता को बाल सुरक्षा गृह में भेज दिया गया है। यहां तक कि कविता से विवाह करने वाले व्यक्ति एवं उसके परिजन भी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मगर असल सरगना मियां मिट्ठू के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उसके सियासी रसूख होने के कारण पुलिस उस पर हाथ डालने से बच रही है। उसके रिश्ते प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना अध्यक्ष कमर जावेद बाजवा से भी हैं।
कविता के घर में लगाई आग
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के कन्वर्जन कराने का सरगना मुस्लिम कट्टरपंथी मियां मिट्ठू के गुंडों ने गत रविवार की रात कविता के घर में आग लगा दी। इससे पहले मियां मिट्ठू की शह पर उसका अपहरण करने के बाद जबरन कन्वर्जन कराया था, जिसका कविता के पिता तखत लगातार विरोध कर रहे थे। मामले को कोर्ट कचहरी में पहुंचाने के लिए उनके नेतृत्व में सड़क पर भी प्रदर्शन किया गया था। बदले में उनका मुंह बंद कराने के लिए, डराने के लिए घर में आग लगा दी गई।
इस बीच तखत ने चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान सरकार ने मेरी बेटी को वापस नहीं कराया तो वह आग लगा कर जान दे देंगे। द राइज न्यूज के मुताबिक बेटी कविता के अपहरण का विरोध कर रहे पिता के घर को कटृटरपंथियों ने आग के हवाले कर दिया। पाकिस्तान के हिंदुओं पर होने वाले अत्याचार का विरोध करने वाली ‘द सिंध नरेटिव’ ने ऐसी घटनाओं पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर बढ़ते अत्याचार पर सरकार, राजनीतिक दलों, मेन स्ट्रीम, सामाजिक संगठनों की चुप्पी चिंताजनक है। उनके नहीं बोलने के कारण ही मिट्ठू मियां जैसे कटृटरपंथियों के हौसले बुलंद हैं और उनकी गिरफ्तारियां नहीं हो रही हैं। पाकिस्तानी के पीएम इमरान खान भी कन्वर्जन और हिन्दू उत्पीड़न की घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं। बता दें कि आरती मेघवार को दाहरकी और कविता को काशमोर के तंगवानी से अगवा किया गया था। दोनों ही बच्चियां नाबालिग हैं। तीसरी लड़की रीना मेघवार का अपहरण 13 फरवरी को किया गया था। फिर दादू में एक अधेड़ से उसकी शादी करा दी गई थी। रीना मेघवार के चाचा हमीर ने बताया कि उन्होंने कई अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है।
टिप्पणियाँ