उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार
उत्तराखण्ड पुलिस ने सोशल मीडिया पर राष्ट्र विरोधी,समाज विरोधी और उन्माद संबंधी टिप्पणी करने वालों से पुलिस अब सख्ती से निपटेगी। ऐसे करने वाले खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत उसका पासपोर्ट,शस्त्र लाइसेंस,चरित्र प्रमाण पत्र रद्द किया जा सकता है
उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून में आईपीएस अधिकारियों के सम्मेलन में कहा कि साइबर क्राइम इस वक्त की सबसे बड़ी चुनौती है,साइबर क्राइम में डिजिटल बैंकिंग फ्रॉड तो है ही लेकिन उससे भी आगे बढ़ कर पुलिस विभाग की नज़र ऐसे राष्ट्र विरोधी तत्वों पर भी रहनी चाहिए जो समाज के लिए विघटनकारी हैं, उन्होंने कहा कि उन्माद फैलाने, देश विरोधी टिप्पणी करने वाले तत्व भी साइबर क्राइम की श्रेणी में आते है और यदि ऐसे लोग पुलिस की नज़रों में आए तो तत्काल उनपर मामले दर्ज किए जाएंगे।डीजीपी ने कहा कि ऐसे तत्वों पर अपराध सिद्ध होने पर उनके पासपोर्ट रद्द करने उनके शस्त्र रद्द करने वो यदि सरकारी ठेकेदारी करते है उनके चरित्र प्रमाणपत्र रद्द किए जाएंगे।
डीजीपी ने आईपीएस मीट में ये भी कहा कि फेसबुक,ट्वीटर, व्हाट्सएप,मैसेंजर ही नही पुलिस की निगाहें अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी रहेंगी और इसके लिए पुलिस टीम को खासतौर पर तैयार किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ