नई दिल्ली । भारत के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सोमवार रात अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह निर्णय पूरे राजनीतिक गलियारों को हैरान कर गया। सुबह तक सदन की कार्यवाही में पूरी सक्रियता से शामिल रहने वाले धनखड़ जी ने अपने इस्तीफे का कारण स्वास्थ्य कारणों (Health Reasons) को बताया।
जगदीप धनखड़ के इस्तीफे की घोषणा उपराष्ट्रपति के अधिकृत एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से की गई।
10 घंटे, जिसने सब कुछ बदल दिया
सुबह 11:00 बजे – राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होती है। सभापति जगदीप धनखड़ अपनी मुस्कान के साथ सदन में आते हैं।
11:16 बजे – जगदीप धनखड़ विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई देते हैं। इसके बाद राज्यसभा में पहलगाम हमले की निंदा करते हुए बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी जाती है।
12:30 बजे – जगदीप धनखड़ ने पांच नए मनोनीत सांसदों को राज्यसभा की सदस्यता की शपथ दिलाई।
02:00 बजे – जगदीप धनखड़ ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए महाभियोग प्रस्ताव (Impeachment Motion) को स्वीकार कर लिया।
4:07 बजे – उन्होंने सदन में 63 सांसदों द्वारा दिए गए नोटिस की जानकारी दी और नियमों का हवाला देकर प्रक्रिया को वैध ठहराया।
4:30 बजे – जेपी नड्डा और किरन रिजिजू कार्य-परिषद की बैठक में नहीं पहुंचे, जिसके पीछे का कारण JP नड्डा ने बताया कि वह और किरेन रिजिजू 4:30 बजे BAC की बैठक में शामिल नहीं हो पाए क्योंकि वे एक अन्य महत्वपूर्ण संसदीय कार्य में व्यस्त थे। जिसकी पूर्व सूचना माननीय उपराष्ट्रपति के कार्यालय को दे दी गई थी।
5:00 बजे – विपक्षी नेता जैसे जयराम रमेश, प्रमोद तिवारी और अखिलेश प्रसाद सिंह जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे।
7:30 बजे – जयराम रमेश की धनखड़ से फोन पर बातचीत होती है।
9:05 बजे – देश को चौंकाते हुए जगदीप धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया। उपराष्ट्रपति कार्यालय से इसका औपचारिक ऐलान X (Twitter) पर किया गया।
22 जुलाई : इस्तीफे की पुष्टि और प्रतिक्रियाएं
10:15 बजे – संसद में वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई, जिसमें धनखड़ के इस्तीफे और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा हुई।
10:30 बजे – जगदीप धनखड़ के परिवार ने पुष्टि की कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह सदन में नहीं आएंगे और कोई विदाई समारोह भी नहीं होगा।
12:07 बजे – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया।
12:19 बजे – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि धनखड़ को कई महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देश की सेवा करने का सौभाग्य मिला।
Leave a Comment