उत्तराखंड

उत्तराखंड : यूपी बॉर्डर पर मुठभेड़, 2 गौ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने ललकारा तो की फायरिंग

एसएसपी मणि कांत मिश्रा के अनुसार  चार दिन पहले बंगाली कॉलोनी, आजाद नगर में गोवंश को काटने वाले शातिर अपराधी कफील पुत्र शकील व उसके साथी को किच्छा पुलिस ने दबोच लिया

Published by
WEB DESK

उधम सिंह नगर। किच्छा में पुलिस मुठभेड़ के बाद दो गौ-तस्कर गिरफ्तार किए गए है। एसएसपी मणि कांत मिश्रा के अनुसार  चार दिन पहले बंगाली कॉलोनी, आजाद नगर में गोवंश को काटने वाले शातिर अपराधी कफील पुत्र शकील और अजीम किच्छा पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

एसएसपी मणि कांत मिश्रा ने बताया कफील अपनी बीवी को उपहार देना चाहता था, लेकिन उसके पास पैसों की कमी थी। उसने जल्दी पैसे जुटाने के लिए फिर से गौकशी की। कफील पिपलिया मोड़ के पास वाले जंगल में फिर से गोवंश काटने की फिराक में था। मुखबिर की सूचना पर किच्छा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने कुछ लोगों को गोवंश को काटने का प्रयास करते हुए देखा। जब पुलिस ने उन्हें ललकारा, तो अभियुक्तों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में फायर किए, जिसमें दो गौ तस्करों को गोली लगी। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दोनों अभियुक्तों – कफिल पुत्र शकील (उम्र 27 वर्ष), निवासी सद्दाम गोटिया, वार्ड नंबर 19, सिरौली कला, किच्छा और अजीम पुत्र शकील (उम्र 24 वर्ष), निवासी सिरौली कला, किच्छा को दबोच लिया।

पुलिस ने मौके से एक गोवंश को बचाया। गोवंश को काटने के औजार भी बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 315 बोर के एक-एक तमंचे और कारतूस भी मिले हैं। कफील के पास से एक तमंचा 315 बोर और कारतूस, जबकि अजीम के पास से भी एक तमंचा 315 बोर, कारतूस और एक धारदार हथियार बरामद हुए हैं।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास
कफील पुत्र शकील 
FIR NO.  29/18 धारा 302/34 आईपीसी थाना पुलभट्टा
FIR NO.  03/18 धारा 380/411 आईपीसी कोतवाली किच्छा
FIR NO.  74/18 धारा 380/411 आईपीसी कोतवाली किच्छा
FIR NO. 28/18 धारा 380/411 आईपीसी थाना पुलभट्टा
FIR NO. 30/18 धारा 25 A.ACT  थाना  पुलभट्टा
FIR NO. 134/22 धारा 323/504/506 आईपीसी थाना पुलभट्टा
FIR NO. 135/22 धारा 3/25 A.ACT थाना पुलभट्टा
FIR NO. 226/25 धारा 3/5/11 गौवंश संरक्षण अधिनियम  कोतवाली किच्छा

अजीम पुत्र शकील के विरुद्ध भी थाना पुलभट्टा में गौकशी व चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।

Share
Leave a Comment