Bangladesh Air Force Training jet Crashed: बांग्लादेश में वायु सेना के प्रशिक्षण विमान क्रैश में 19 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 16 बच्चे शामिल हैं। यह ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट सोमवार दोपहर करीब 1.30 बजे क्रैश हुआ था। F7 एयरक्राफ्ट ढाका में एक कॉलेज कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। बांग्लादेश के प्रमुख बंगाली अखबार प्रोथोम अलो के मुताबिक, चार घायलों को वायु सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा संयुक्त सैन्य अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 160 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
विमान दोपहर में ढाका के उत्तरा इलाके में माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज के कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिस वक्त विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस वक्त कॉलेज में बच्चे थे। दुर्घटनास्थल से आग और धुआं निकलता हुआ कई वीडियो फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है। माइलस्टोन कॉलेज के एक टीचर का कहना है कि जब विमान तीन मंजिला स्कूल की इमारत के सामने से टकराया, वह कॉलेज की इमारत के पास खड़े थे।
बांग्लादेश सेना के जनसंपर्क कार्यालय का कहना है कि क्रैश हुआ F7 BGI विमान बांग्लादेश वायु सेना का था। इस F-7 BGI ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ने दोपहर 1:06 बजे उड़ान भरी और इसके तुरंत बाद कॉलेज कैंपस में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसके बाद उसमें आग लग गई। बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पायलटों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। हादसे के वक्त माइलस्टोन कॉलेज में बच्चे मौजूद थे। प्लेन क्रैश होने के बाद स्कूल-कॉलेज में अफरातफरी मच गई। मौके पर अग्निशमन और बचाव दलों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि विमान के पायलट की भी मौत हो गई है। हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी घटना की पुष्टि की है।
टिप्पणियाँ