लखनऊ में पनीर की जगह जोमैटो ने भेजा चिकन
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जोमैटो के खिलाफ शिकायत की गई है। लखनऊ के इंदिरा नगर मोहल्ले में रहने वाले मनीष तिवारी और उनके एक मित्र ने जोमैटो से पनीर की सब्जी ऑर्डर किया था, मगर जोमैटो ने पनीर के बजाय चिकन भेज दिया। ऑर्डर का पैकेट खोलने के बाद जैसे ही मनीष तिवारी और उनके दोस्त ने पहला निवाला खाया। उनको कुछ शक हुआ। उन लोगों ने जब ध्यान से देखा तो पता लगा कि पनीर के बजाय चिकन भेजा गया था।
सावन के सोमवार के दिन इन दोनों लोगों का व्रत भी था और यह दोनों लोग शाकाहारी हैं। पनीर की जगह चिकन खाकर इन लोगों की तबीयत बिगड़ गई। दोनों लोगों का कहना है कि चिकन खाने के बाद उल्टियां होने लगीं। दोनों लोगों को चिकन से एलर्जी है जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब हो गई।
यहीं नहीं दोनों लोग शाकाहारी हैं। चिकन खाने से उनकी धार्मिक भावनाएं भी आहत हुई हैं। इन लोगों ने डिलीवरी ब्वॉय को बुलाकर कैमरे के सामने पैकेट को दिखाया, जिसमें चिकन था जबकि पनीर आर्डर किया गया था। मनीष तिवारी ने बताया कि इस मामले में थाने में शिकायत की गई है और जोमैटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट के लोगों ने अपनी गलती स्वीकार की है और कहा है कि गलती से पनीर की जगह चिकन भेजा गया था। मनीष तिवारी का कहना है कि सावन जैसे पवित्र महीने में सोमवार के दिन जोमैटो के माध्यम से मांसाहारी भोजन भेजा गया। उससे धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। जोमैटो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह प्रकरण सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इस घटना का काफी विरोध कर रहे हैं।
Leave a Comment