प्रतीकात्मक तस्वीर
देहरादून: सावन के सोमवार के दिन पूरे राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, बीती रात से ही कई जिलों में तेज बरसात होने से जनजीवन प्रभावित है। चारधाम में यात्रियों के उत्साह में कमी है लेकिन आज कांवड़ियों ने शिवालयों में गंगा जल अर्पित करने के लिए अपने जोश और आस्था को प्रदर्शित किया है।
भारी बारिश की वजह से चंपावत नैनीताल दून और पौड़ी जिलों में सरकारी गैरसरकारी स्कूलों में जिला प्रशासन ने अवकाश घोषित कर दिया है। मौसम विभाग ने आज दून नैनीताल समेत छह जिलों में ऑरेंज एलर्ट जारी किया हुआ है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत एवं उधम सिंह नगर जिले में भी भारी वर्षा की चेतावनीदी गई है। ऑरेंज अलर्ट के रहते प्रशासन ने भी आपदा प्रबंधन से जुड़े बचाव दलों को चौकस किया हुआ है।
प्रशासन द्वारा कावड़ और चारधाम यात्रियों को विशेष हिदायत दी गई है कि वो मौसम के अनुसार, अपनी यात्राएं तय करके चलें। सावन के सोमवार की वजह से नीलकंठ महादेव में आज हजारों की संख्या में कांवड़ियों द्वारा महादेव का जलाभिषेक किया। देहरादून हरिद्वार काशीपुर जसपुर सहित विभिन्न नगरों में बम बम भोले के जयघोष सुनाई देते रहे।
इसे भी पढ़ें: हरिद्वार कांवड़ यात्रा 2025 : 4 करोड़ शिवभक्त और 8000 करोड़ का कारोबार, समझिए Kanwar Yatra का पूरा अर्थचक्र
हरिद्वार में आज लाखों की संख्या में कांवड़ियों ने विभिन्न घाटों से जल लेकर अपने अपने शिवालयों के लिए यात्रा शुरू की। 23 जुलाई को सावन की शिवरात्रि के दिन शिव भक्त कांवड़िए जलाभिषेक करेंगे। भारी बारिश के बावजूद लाखों की संख्या में शिवभक्तों का हरिद्वार में गंगा जल के लिए आना जाना जारी रहा।
सनातन नगरी हरिद्वार में भगवा रंग ही चारो तरफ छाया हुआ है।आस्था की ज्वार गंगा घाटों पर बम बम भोले का जय घोष करती सुनाई दे रही है।
Leave a Comment