पिटबुल का हमला (फोटो साभार: लाइव हिन्दुस्तान)
मुंबई के मानखुर्द इलाके से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 43 साल के शख्स ने अपने पिटबुल कुत्ते को जानबूझकर 11 साल के बच्चे पर छोड़ दिया। बच्चा इस हमले में घायल हो गया, और हैरानी की बात यह है कि कुत्ते का मालिक सोहैल हसन खान न सिर्फ हंसता रहा, बल्कि आसपास मौजूद लोग भी बच्चे की मदद करने के बजाय वीडियो बनाते रहे। यह घटना 17 जुलाई 2025 को रात करीब 10 बजे पीएमजीपी म्हाडा कॉलोनी में हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस क्रूरता ने लोगों में गुस्सा और समाज की संवेदनहीनता पर सवाल उठाए हैं।
11 साल का हमज़ा अपने दोस्तों के साथ मानखुर्द में एक खड़ी ऑटोरिक्शा में खेल रहा था। तभी सोहैल हसन खान अपने भूरे रंग के पिटबुल कुत्ते के साथ वहां पहुंचा। वीडियो में साफ दिखता है कि सोहैल ने जानबूझकर अपने कुत्ते को हमज़ा पर छोड़ दिया। कुत्ता बच्चे पर टूट पड़ा और उसकी ठुड्डी पर काट लिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। हमज़ा चीखता रहा, मदद की गुहार लगाता रहा, लेकिन सोहैल ने कुत्ते को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। उसने हंसते हुए इस क्रूरता का तमाशा देखा। हमज़ा जैसे-तैसे ऑटोरिक्शा से निकलकर भागा, लेकिन कुत्ता उसके कपड़े पकड़कर उसे खींचता रहा।
इस घटना में सबसे दुखद पहलू यह था कि आसपास मौजूद लोग बच्चे की मदद करने के बजाय मोबाइल फोन से वीडियो बनाते रहे। हमज़ा ने बाद में बताया, “मैं बहुत डर गया था। मैंने मदद मांगी, लेकिन कोई नहीं आया। सब बस वीडियो बना रहे थे।” यह व्यवहार समाज में बढ़ती संवेदनहीनता को दर्शाता है, जहां लोग किसी की तकलीफ को रिकॉर्ड करने में ज्यादा रुचि दिखाते हैं।
इसे भी पढ़ें: ‘गोपालगंज की चुप्पी’… बांग्लादेश की आत्मा पर चली गोलियां
हमज़ा के पिता की शिकायत पर मानखुर्द पुलिस ने सोहैल हसन खान के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसे शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में नोटिस देकर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 291 (जानवरों के प्रति लापरवाही), 125 (जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 125(ए) (दूसरों की जिंदगी खतरे में डालना) के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या कुत्ता पंजीकृत और टीकाकृत था।
वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़का दिया है। कई यूजर्स ने इस क्रूरता की निंदा करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की। एक यूजर ने लिखा, “पिटबुल जैसी खतरनाक नस्लों पर केंद्र सरकार ने 12 मार्च 2024 को बैन की सलाह दी थी। ऐसे लोगों पर कड़ी सजा होनी चाहिए।”
हमज़ा को तुरंत मेडिकल मदद दी गई। उसकी ठुड्डी और हाथ पर चोटें आई हैं, और वह इस घटना से मानसिक रूप से भी आहत है। उसने कहा, “मैं बहुत डर गया था। कुत्ता मुझे काट रहा था, और वो शख्स बस हंस रहा था।”
Leave a Comment