बरेली, (हि.स.) । सीबीगंज थाना क्षेत्र के गांव सरनिया में एक खेत को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यहां के रहने वाले सूरजपाल शर्मा ने आरोप लगाया है कि गांव के ही जुम्मा शाह ने उनके खेत में बिना अनुमति के अपने नाती को दफना दिया। अब इस मामले ने धार्मिक और सामाजिक रंग लेते हुए पूरे गांव में तनाव का माहौल बना दिया है।
सूरजपाल का कहना है कि वे लगभग 15 दिन पहले किसी काम से गांव से बाहर गए थे। इस दौरान जुम्मा शाह के नाती का निधन हो गया। जुम्मा शाह ने उनके खेत में कब्र खोदकर शव को दफना दिया।
जब सूरजपाल गांव लौटे और उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने विरोध जताते हुए कब्र हटाने की मांग की। इस पर जुम्मा शाह ने कब्र हटाने से साफ इनकार कर दिया और जमीन को अपनी बताकर कब्जा जताने लगे। सूरजपाल का कहना है कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।
पीड़ित सूरजपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया कि खेत की खतौनी उनके नाम पर दर्ज है और जुम्मा शाह का उस जमीन से कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है कि यह मामला धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से बेहद संवेदनशील है और यदि समय रहते समाधान नहीं निकाला गया तो गांव का माहौल बिगड़ सकता है।
सीबीगंज थाना प्रभारी अभिषेक ने बताया कि दोनों पक्षों से बातचीत की जा रही है और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस मामले को लेकर लोगों के बीच चर्चा का माहौल है और पुलिस सख्ती से स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
टिप्पणियाँ