आज के डिजिटल दौर में Google अकाउंट हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। इससे न सिर्फ Gmail चलता है, बल्कि YouTube, Google Drive, Google Photos, Google Pay जैसी ढेरों सेवाएं भी इसी से जुड़ी होती हैं। ऐसे में अगर आपका Google अकाउंट हैक हो जाए, तो आपकी पर्सनल जानकारी, फोटोज, बैंक डिटेल्स और जरूरी दस्तावेज सब खतरे में पड़ सकते हैं। इसलिए अपने Google अकाउंट को सुरक्षित रखना बहुत जरूरी है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान उपाय अपनाकर आप अपने अकाउंट को हैकर्स से बचा सकते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ असरदार तरीकों के बारे में-
Google अकाउंट को हैकर्स से बचाने के उपाय- अपने Google अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए 2-स्टेप वेरिफिकेशन जरूरी है। अगर किसी को आपका पासवर्ड मिल भी जाए, तो वह बिना आपके फोन के अकाउंट में लॉगिन नहीं कर सकेगा। कैसे चालू करें- अपने Google अकाउंट की सेटिंग्स में जाएं। Security टैब पर क्लिक करें। “2-Step Verification” चुनें और निर्देशों को फॉलो करें। कोड पाने के लिए SMS, Google Authenticator ऐप या सिक्योरिटी की चुन सकते हैं। इससे आपका अकाउंट सुरक्षित रहेगा।
आज भी बहुत लोग “123456” या “password” जैसे कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। यह हैकर्स के लिए सबसे आसान टारगेट होते हैं। हैकर्स अक्सर नकली ईमेल भेजते हैं जो दिखने में बिलकुल असली लगते हैं – जैसे बैंक, Google या कोई अन्य कंपनी से आया हुआ। इनमें एक लिंक होता है, जिस पर क्लिक करके आप अपनी जानकारी खुद ही दे देते हैं। हमेशा लिंक पर क्लिक करने से पहले URL चेक करें और ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही लॉगिन करें। Google आपको यह देखने की सुविधा देता है कि आपके अकाउंट में कब, कहां और किस डिवाइस से लॉगिन किया गया। जांचने के लिए- Google Account Settings पर जाएं। “Security” सेक्शन में “Your devices” पर क्लिक करें। “यहां आप देख सकते हैं कि आपका Google खाता किन-किन उपकरणों (डिवाइस) में लॉगिन है। अगर कोई अजनबी या अनजान डिवाइस दिखे, तो उसे तुरंत हटाएं, पासवर्ड बदलें और 2-Step Verification जरूर चालू करें।
यह भी पढ़ें-
EPF नियमों में बड़ा बदलाव: घर खरीदना, इलाज या शादी अब PF से पैसा निकालना हुआ आसान
पब्लिक वाई-फाई (जैसे कि होटलों, कैफ़े या रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध) सामान्यतः सुरक्षित नहीं होती। साइबर अपराधी आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं। यदि उपयोग अनिवार्य हो, तो वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का प्रयोग करें, तथा बैंकिंग या ईमेल जैसे संवेदनशील कार्य न करें।
टिप्पणियाँ