विज्ञान और तकनीक

छोटे यूट्यूबर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! YouTube लाया Hype फीचर, होगी व्यूज की बारिश

ype एक ऐसा डिस्कवरी टूल है, जो वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है। जब कोई दर्शक किसी वीडियो को अच्छा मानता है, तो वह उसे 'Hype' कर सकता है।

Published by
Mahak Singh

YouTube ने भारत में अपने एक नए फीचर Hype को लॉन्च किया है। यह फीचर खास तौर पर छोटे और नए उभरते कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बनाया गया है। इसका मकसद ऐसे यूट्यूब चैनलों को ज़्यादा पहचान और दर्शकों तक पहुँच दिलाना है जिनके पास ज्यादा सब्सक्राइबर्स नहीं हैं। इससे पहले यह फीचर तुर्किए, ताइवान और ब्राज़ील जैसे देशों में टेस्ट किया गया था। अब भारत में भी यह सभी योग्य यूट्यूब चैनलों के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है।

Hype फीचर क्या है- Hype एक ऐसा डिस्कवरी टूल है, जो वीडियो को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में मदद करता है। जब कोई दर्शक किसी वीडियो को अच्छा मानता है, तो वह उसे ‘Hype’ कर सकता है। यह ठीक वैसे ही है जैसे कोई वीडियो को लाइक करता है, शेयर करता है या चैनल को सब्सक्राइब करता है। लेकिन Hype एक अलग और नया तरीका है जिससे वीडियो को विशेष पहचान दी जाती है।

कौन से चैनल इस फीचर के योग्य हैं- YouTube ने बताया है कि जिन चैनलों के पास 500 से 5 लाख (500,000) तक सब्सक्राइबर्स हैं, वे इस Hype फीचर के लिए योग्य होंगे। यह फीचर उन्हीं क्रिएटर्स को प्रमोट करने के लिए है जो अभी छोटे लेवल पर काम कर रहे हैं लेकिन उनके कंटेंट में दम है। कोई भी दर्शक एक हफ्ते में तीन बार Hype कर सकता है लेकिन Hype केवल किसी वीडियो के प्रकाशित होने के 7 दिनों के अंदर ही किया जा सकता है। यानी एक हफ्ते पुराना वीडियो Hype नहीं किया जा सकेगा। हर बार जब कोई वीडियो Hype किया जाता है, तो उसे कुछ पॉइंट्स मिलते हैं। इन पॉइंट्स के आधार पर वीडियो को YouTube के ‘Explore’ सेक्शन में एक लीडरबोर्ड पर जगह मिलती है।

यह भी पढ़ें –

Voter ID Card: जानें घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने का प्रोसेस

जिन वीडियो को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, वे टॉप 100 लिस्ट में आते हैं। इससे उन्हें ज्यादा लोग देख पाते हैं। YouTube यह भी ध्यान रखता है कि छोटे क्रिएटर्स को और प्रोत्साहन मिले। यह एक तरह से उनके लिए अतिरिक्त मदद है ताकि वे भी बड़ी ऑडियंस तक पहुँच सकें। अब भारत में, जब कोई दर्शक छोटे या नए यूट्यूब क्रिएटर्स का नया वीडियो देखेगा, तो उसे उस वीडियो के पास ही Hype बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करके वह दर्शक अपने पसंदीदा वीडियो को प्रमोट कर सकता है। इसका फायदा नए और छोटे यूट्यूब क्रिएटर्स को होगा। जो क्रिएटर्स अच्छा कंटेंट बनाते हैं लेकिन जिनकी पहुंच अभी कम है। दर्शकों को भी, क्योंकि वे अच्छे और ताजा कंटेंट को आगे लाने में मदद कर सकते हैं।

Share
Leave a Comment