अमेरिका ने पाकिस्तान के झूठ की पोल खोल दी है। गुरुवार को पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में उनके देश का दौरा कर सकते हैं। लेकिन यह खबर झूठी निकली। व्हाइट हाउस ने इन खबरों का खंडन किया है और कहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान नहीं जा रहे हैं।
दरअसल, पाकिस्तान के दो प्रमुख न्यूज चैनल जियो न्यूज और एआरवाई न्यूज का दावा था कि डोनाल्ड ट्रंप सितंबर में पाकिस्तान आने की योजना बना रहे हैं। इस खबर को पाक की अन्य मीडिया संस्थानों ने भी प्रमुखता से प्रकाशित किया था। लेकिन अब पाकिस्तानी मीडिया ने इस खबर को लेकर माफी मांग ली है क्योंकि व्हाइट हाउस ने इस झूठ की पोल खोल दी है।
क्या कहा व्हाइट हाउस ने?
व्हाइट हाउस ने पाकिस्तान के दावों को खारिज करते हुए कहा कि इस समय पाकिस्तान का दौरा तय नहीं है। अमेरिकी व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि ट्रंप 25 जुलाई से 29 जुलाई तक स्कॉटलैंड का दौरा करेंगे। इस यात्रा के दौरान, ट्रंप प्रधानमंत्री स्टारमर से फिर मिलेंगे और अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के बीच हुए बड़े व्यापार समझौते को और मजबूत करेंगे। ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया इस साल के अंत में किंग चार्ल्स से मिलने विंडसर कैसल जाएगे।
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप 17 से 19 सितंबर तक यूनाइटेड किंगडम की आधिकारिक राजकीय यात्रा पर जाएंगे। यह राष्ट्रपति ट्रंप की दूसरी अभूतपूर्व राजकीय यात्रा होगी और वे विंडसर कैसल में महामहिम राजा से मिलने के लिए सम्मानित और उत्सुक हैं। वहीं, व्हाइट हाउस के खंडन के बाद जिया न्यूज ने बकायदा माफीनामा जारी किया। जियो न्यूज ने बिना वेरिफिकेशन खबर प्रसारित करने के लिए माफी मांगी है।
टिप्पणियाँ