नई दिल्ली । देशभर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे सफाई अभियान में एक बार फिर इंदौर ने इतिहास रच दिया है। केंद्र सरकार के वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 में इंदौर ने लगातार आठवीं बार भारत के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब अपने नाम किया है। इस उपलब्धि ने न सिर्फ मध्य प्रदेश बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है।
इस बार सर्वेक्षण में गुजरात के अहमदाबाद ने भी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों की श्रेणी में अहमदाबाद को सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है, जबकि देश के तीन सबसे साफ शहरों की सूची में इंदौर पहले, अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) दूसरे और मैसूर (कर्नाटक) तीसरे स्थान पर रहे हैं।
राष्ट्रपति ने किए पुरस्कार प्रदान
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि का ऐलान गुरुवार को दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित एक भव्य समारोह में किया गया, जहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विजेताओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहर लाल सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें – NCERT की किताब से बवाल क्यों..? लुटेरा था बाबर, बाबरनामा में भरे पड़े हैं कत्लेआम के प्रमाण
4,500 से अधिक शहरों की हुई रैंकिंग
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में देशभर के 4,500 से अधिक शहरों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें 10 मापदंड और 54 सूचकांक शामिल थे। इस प्रक्रिया में 1.5 करोड़ नागरिकों की राय भी शामिल की गई, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा शहरी सफाई सर्वेक्षण बन गया।
सुपर स्वच्छ लीग में भी इंदौर अव्वल
इस बार के सर्वे में एक नई पहल की गई — “सुपर स्वच्छ लीग”। इसमें उन 23 शहरों को शामिल किया गया, जिन्होंने पिछले वर्षों में पहले, दूसरे या तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी। इंदौर ने इस सुपर लीग में भी बाजी मार ली। सूरत और नवी मुंबई को भी इस श्रेणी में पुरस्कार दिए गए।
अहमदाबाद का सफाई में नया मुकाम
अहमदाबाद को बड़े शहरों में सबसे स्वच्छ शहर घोषित किए जाने पर गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह गुजरात के लिए गर्व का विषय है कि राज्य के अहमदाबाद, सूरत और गांधीनगर जैसे शहर स्वच्छता में शीर्ष स्थान पर हैं।
बड़े शहरों में :
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Solid Waste Management) में सर्वश्रेष्ठ राजधानी : चंडीगढ़
बेस्ट सिटीजन फीडबैक : नवी मुंबई
‘ईच वन-क्लीन वन’ : स्वच्छता का नया मंत्र
कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने स्वच्छता को लेकर एक नई पहल की घोषणा की: “ईच वन-क्लीन वन”। इसका उद्देश्य यह है कि बेहतर प्रदर्शन करने वाले शहर, पिछड़े शहरों को मार्गदर्शन दें। यह पहल ‘Each One Teach One’ की तर्ज पर काम करेगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से शुरू हुआ यह सफाई अभियान अब स्वच्छ भारत से सशक्त भारत की दिशा में बढ़ रहा है। उन्होंने इसे महात्मा गांधी को समर्पित उपलब्धि बताया।
Leave a Comment