उत्तराखंड

Operation Kalanemi : सतीश बनकर सलीम मांगता था भिक्षा, साधू वेश में कालनेमि गिरफ्तार

उत्तराखंड में ऑपरेशन कालनेमि के तहत झबरेड़ा पुलिस ने साधु के भेष में घूम रहे रायसी निवासी सलीम को गिरफ्तार किया। ऑपरेशन कालनेमि के तहत पुलिस की कार्रवाई जारी...

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार । रुड़की की झबरेड़ा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ऑपरेशन कालनेमि के चलते सतीश बनकर साधु के भेष में घूम रहे लक्सर कोतवाली क्षेत्र के रायसी गाँव निवासी सलीम पुत्र हनीफ नाम के पाखंडी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि जनता की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाले पाखंडी बाबाओ के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऑपरेशन कालनेमि चलाने का आदेश दिया था। जिसके बाद से पुलिस ऑपरेशन कालनेमि के चलते लगातार पाखंडी बाबाओ के खिलाफ अभियान चला रही है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का अलर्ट, NDRF-SDRF अलर्ट पर

इसी के चलते पुलिस को सूचना मिली कि सुन्हेटी आलापुर गांव में साधु के भेष में एक संदिग्ध व्यक्ति भिक्षा मांग रहा है। जो अपना नाम सतीश बता रहा है। संदिग्ध व्यक्ति की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची। जिसके बाद पुलिस संदिग्ध व्यक्ति को इकबलपुर पुलिस चौकी ले आई। जहां पर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने अपना नाम सलीम पुत्र हनीफ निवासी रायसी बताया है।

सलीम ने बताया कि वह फिलहाल झबरेड़ा में रह रहा है। जिसके बाद पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के चलते सलीम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के द्वारा अब सलीम के खिलाफ ऑपरेशन कालनेमि के चलते आगे की कार्यवाही करने की तैयारी की जा रही है।

Share
Leave a Comment