उत्तराखंड

उत्तराखंड : हरिद्वार गंगा किनारे लगेगा 251 फुट ऊंचा भगवा ध्वज, हुआ शिलान्यास

हरिद्वार के ॐ घाट पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 251 फीट ऊंचे विश्व के सबसे बड़े भगवा ध्वज की स्थापना का शिलान्यास किया। सनातन संस्कृति की पताका गंगा नगरी की शोभा बढ़ाएगी...

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हरिद्वार । सनातन नगरी के गंगा तट पर विश्व के सबसे ऊंचे भगवा ध्वज को लगाने की योजना का आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिलान्यास किया। ये ध्वज 251 फुट ऊंचा होगा। भारतीय नदी परिषद और श्री गंगा सभा हरिद्वार की तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें – हरिद्वार में 10 बीघा सरकारी जमीन पर बना दी अवैध मजार, हिंदू संगठनों में रोष, जांच के आदेश

ॐ घाट में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के उपरांत मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सनातन की पताका ,गंगा नगरी की शोभा बढ़ाएगी जिसके हम सभी साक्षी होंगे। उन्होंने कहा कि भगवा ध्वज सनातन संस्कृति का प्रतीक है आगामी कुंभ से पूर्व इसकी स्थापना का कार्य पूर्ण हो जाएगा और इसे विश्व की सबसे ऊंची भगवा पताका का गौरव हासिल होगा।

Share
Leave a Comment