सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए सबसे पवित्र माना जाता है। यह समय भक्तों के लिए बहुत खास होता है क्योंकि ऐसा विश्वास है कि इस महीने में भगवान शिव को प्रसन्न करना बहुत सरल होता है। सावन के प्रत्येक सोमवार को श्रद्धालु शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और अन्य पवित्र वस्तुएं अर्पित करते हैं। यह एक ऐसा माह है जब शिवभक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ व्रत रखते हैं और विशेष पूजन करते हैं।
भगवान शिव को कुछ विशेष प्रकार के पत्ते और पौधे अति प्रिय हैं। धार्मिक मान्यता है कि इन पत्तों को शिवलिंग पर अर्पित करने से पापों का नाश होता है, मनोकामनाएं पूरी होती हैं और जीवन में शांति व समृद्धि आती है। आइए जानते हैं उन पवित्र पत्तों के बारे में जो सावन के महीने में शिवलिंग पर चढ़ाना अत्यंत शुभ माना गया है।
बेलपत्र
बेलपत्र शिवजी को सबसे प्रिय होता है। बिना बेलपत्र के शिव पूजन अधूरा माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बेलपत्र त्रिदेवों का प्रतीक होता है और इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से पापों का नाश होता है। बेलपत्र को साफ पानी से धोकर, उल्टा नहीं चढ़ाना चाहिए। उस पर ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर चढ़ाना अति शुभ माना जाता है।
दूर्वा घास
दूर्वा आमतौर पर गणेश जी को चढ़ाई जाती है लेकिन शिवलिंग पर भी दूर्वा घास चढ़ाना शुभ होता है। यह पवित्रता, समृद्धि और दीर्घायु का प्रतीक है। अगर किसी की कुंडली में राहु-केतु या शनिदोष है तो दूर्वा चढ़ाकर शिवजी से प्रार्थना करने से लाभ होता है।
यह भी पढ़ें-
Sawan 2025: भगवान शिव जी का आशीर्वाद पाने के लिए शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये 7 चीजें
शमी के पत्ते
शमी वृक्ष को पवित्र माना गया है और इसके पत्ते शिव को बहुत प्रिय होते हैं। शमी के पत्ते चढ़ाने से शत्रुओं से रक्षा होती है और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होती हैं। यह पत्ते विशेष रूप से रक्षाबंधन और सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाना लाभदायक माना जाता है।
धतूरा के पत्ते और फल
धतूरा एक पौधा होता है और शिवजी को यह अत्यंत प्रिय है। इसे शिवलिंग पर अर्पित करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। सावन में धतूरा चढ़ाना विशेष फलदायक होता है।
पत्तों को पूजा से पहले अच्छी तरह धो लें। पत्ते टूटे-फूटे या सूखे नहीं होने चाहिए। शिवलिंग पर पत्ते चढ़ाते समय मंत्रों का उच्चारण करें – जैसे “ॐ नमः शिवाय”। शिवलिंग पर पत्ते सीधे रखें, उल्टे या मुड़े हुए पत्ते अर्पित न करें। इस सावन, आप भी इन पवित्र पत्तों से शिवजी को प्रसन्न कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
टिप्पणियाँ