पाकिस्तान के सिंध प्रांत से एक बार फिर हिंदू लड़कियों के साथ अत्याचार की खबरें सामने आई हैं। यहां पर नाबालिग हिंदू लड़कियों का अपहरण करके उनका जबरन कन्वर्जन कराया जा रहा है और उन्हें मुस्लिम लड़कों से निकाह करने पर मजबूर किया जा रहा है। ताजा मामला सिंध के तंदो अल्लाहयार जिले से है, जहां 13 जुलाई को तीन लड़कियों का अपहरण किया गया और उनका कन्वर्जन कर उन्हें मुस्लिम लड़कों से निकाह करने के लिए मजबूर किया गया।
यह तीनों लड़कियां खेंची कोल्ही, लता मेघवध और मीना मेघवध सुल्तानाबाद थाना क्षेत्र से गायब हो गईं। उनके परिवारवालों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई और बताया कि इन लड़कियों का अपहरण किया गया और जबरन उनका कन्वर्जन किया गया। इसके बाद उसी दिन उनका निकाह मुस्लिम लड़कों से करा दिया गया।परिवारवालों ने इसका विरोध करते हुए थाने के बाहर प्रदर्शन किया और मांग की कि अपहरण करने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इसके बाद पुलिस ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, जिसके बाद परिवारवालों ने अपना विरोध खत्म किया। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि कुछ दिन बाद तीनों लड़कियां अपने कथित पतियों के साथ सिंध हाई कोर्ट में हाजिर हो गईं और उन्होंने कोर्ट में यह दावा किया कि उन्होंने अपनी मर्जी से कन्वर्जन किया है और निकाह कर ली है। इसके साथ ही उनका हिंदू नाम बदलकर कलसुम (खेंची कोल्ही), बिस्मा (लता मेघवध) और समाइमा (मीना मेघवध) रख दिया गया। अदालत ने तीनों लड़कियों और उनके पति को जमानत दे दी।
यह भी पढ़ें-
सिंध के मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन, इकबाल अहमद देथो ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए जिले के एसएसपी को पत्र लिखा। इस पत्र में खासतौर पर यह कहा गया कि लड़कियों की उम्र की सही जांच की जानी चाहिए, क्योंकि अगर वे नाबालिग हैं तो उनकी शादी अवैध होगी और यह सिंध चाइल्ड मैरिज रेस्ट्रेंट एक्ट, 2013 के खिलाफ होगा।
पाकिस्तान में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की लड़कियों के साथ इस तरह के घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। इस तरह के मामलों में अक्सर आरोप लगते हैं कि पुलिस और सरकार हिंदू समुदाय के अधिकारों का उल्लंघन करते हैं और उनके खिलाफ भेदभाव करती है। हिंदू लड़कियों का अपहरण, कन्वर्जन और निकाह कराना एक गंभीर मुद्दा बन चुका है, और इस पर लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं। सिंध प्रांत में ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं, जहां हिंदू लड़कियों का अपहरण, उनका कन्वर्जन कराना और फिर मुस्लिम लड़कों से निकाह कराना एक गंभीर और बढ़ता हुआ मुद्दा बन चुका है। सिंध प्रांत में ऐसे मामले पहले भी सामने आते रहे हैं।
टिप्पणियाँ