अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान से हेरोइन और अवैध हथियारों की तस्करी में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों में दो युवक वह सिख हैं जिनको तालिबान के सत्ता में आने पर भारत लाया गया था। भारत आकर यह लोग ड्राई फ्रूट्स के धंधे की आड़ में नार्को टेरोरिज्म के धंधें में लिफ्त हो गए। पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई की है। आरोपियों से हथियार, कैश और ड्रोन बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में गुरविंदर सिंह उर्फ डोलू, नई दिल्ली निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गी, अर्शदीप सिंह उर्फ बाबा, करणजीत सिंह उर्फ करण और तरन तारन का रहने वाला हरपाल सिंह उर्फ भाला शामिल है।
हत्या के प्रयास और डकैती के 6 मामले दर्ज
पुलिस ने आरोपियों से 5 पिस्तौल, 2 जिंदा कारतूस, 50 ग्राम हेरोइन, 6.9 लाख रुपए की हवाला राशि और एक ड्रोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक गुरविंदर सिंह के खिलाफ आम्र्स एक्ट, हत्या के प्रयास और डकैती के 6 मामले दर्ज हैं। उसके पास से 50 ग्राम हेरोइन और एक पिस्तौल बरामद हुआ है।
यह भी पढ़ें – पंजाब : पाकिस्तानी जासूस की निशानदेही पर एक और जासूस आरोपित गिरफ्तार
अफगानिस्तान से आए हुए हैं दो आरोपी
पता चला है कि 2014 में अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद जगजीत और उसका भाई गुरविंदर सिंह अफगानिस्तान से भारत में दिल्ली आ गए थे। अफगानिस्तान में जगजीत की मुलाकात पठान नामक व्यक्ति से हुई थी। पठान अब पाकिस्तान में ड्राई फ्रूट्स की आड़ में नार्को नेटवर्क चला रहा है। भारत में जगजीत पाकिस्तानी तस्करों शाह और शहजाद जट्ट के साथ मिलकर अमृतसर में हवाला का धंधा कर रहा था जिसके लिए उसे 2 प्रतिशत कमीशन मिलती थी।
मां और भाई पहले से गिरफ्तार
एक अन्य आरोपी अर्शदीप की मां और भाई को थाना घरिंडा पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उनके पास से 2 किलो हेरोइन, 30 हजार रुपए की ड्रग मनी और 10 पिस्तौल बरामद किए गए हैं। यह कार्रवाई डीसीपी रविंदरपाल सिंह, एडीसीपी जगबिंदर सिंह, एसीपी हरमिंदर सिंह संधू और इंस्पेक्टर अमोलकदीप सिंह की टीम ने की है।
टिप्पणियाँ