मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के नंदलालपुरा इलाके में किन्नर समुदाय के बीच एक गंभीर विवाद सामने आया है। हिंदू किन्नरों ने आरोप लगाया है कि मालेगांव (महाराष्ट्र) से आए कुछ मुस्लिम किन्नर उन पर जबरदस्ती इस्लाम मत अपनाने का दबाव बना रहे हैं। इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि जो किन्नर कन्वर्जन से इनकार कर रहे हैं, उन्हें एचआईवी से संक्रमित इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।
सपना गुरु ने लगाए गंभीर आरोप- इस पूरे मामले का खुलासा हिंदू किन्नर समूह की प्रमुख सपना गुरु ने किया है। उन्होंने बताया कि मालेगांव से आए दो मुस्लिम किन्नर – पायल उर्फ नईम अंसारी और सीमा हाजी उर्फ फरजाना- इंदौर में रहकर हिंदू किन्नरों पर इस्लाम अपनाने का दबाव बना रहे हैं। सपना गुरु का कहना है कि जब किन्नरों ने इसका विरोध किया, तो उन्हें जबरन संक्रमित इंजेक्शन लगाकर एचआईवी पॉजिटिव बना दिया गया।
यह भी पढ़ें-
लगभग 60 किन्नर हो चुके हैं प्रभावित- सपना गुरु के अनुसार, अब तक करीब 60 किन्नर इस घटना का शिकार हो चुके हैं। इनमें से कई बीमार हो गए हैं और इलाज करवा रहे हैं। कुछ किन्नर डर के कारण अपने डेरे छोड़कर चले गए हैं, जबकि कुछ दबाव में आकर मुस्लिम किन्नरों के साथ शामिल हो गए हैं। यह मामला किन्नर समुदाय के बीच डर और चिंता का माहौल पैदा कर रहा है। सपना गुरु के वकील सचिन गोनकर ने इस मामले की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO), मुख्य न्यायाधीश (CJI), ज़िला कलेक्टर (DM) और पुलिस कमिश्नर को भेजी है। उन्होंने मांग की है कि इस गंभीर मामले की निष्पक्ष और गहन जांच कराई जाए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जब पुलिस आरोपी पायल के ठिकाने पर पहुंची तो वहां मौजूद अन्य किन्नरों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जो इस पूरे मामले की जांच करेगा। यह मामला इंदौर में रहने वाले किन्नरों के लिए बेहद चिंता का कारण बन गया है। बताया जा रहा है कि शहर में इस समय लगभग 100 किन्नर खुलेआम घूम रहे हैं, जिनमें से कुछ एचआईवी संक्रमित हो सकते हैं। लोग डरे हुए हैं और प्रशासन से उचित कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ