ओडिशा के बालासोर जिले से एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा किए जा रहे यौन उत्पीड़न से परेशान होकर खुद को आग लगा ली थी। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन 14 जुलाई की रात को उसकी मौत हो गई।
पीड़िता ने पहले ही किया था शिकायत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा ने आत्महत्या से करीब एक हफ्ते पहले यानी 1 जुलाई को एक पत्र लिखा था। इस पत्र में उसने B.Ed विभाग के प्रमुख (HoD) और असिस्टेंट प्रोफेसर समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए थे। उसने कॉलेज प्रबंधन से अनुरोध किया था कि इस मामले की जांच के लिए एक अनुशासनात्मक समिति बनाई जाए। छात्रा ने अपने पत्र में साफ लिखा था कि विभागाध्यक्ष कई महीनों से मानसिक रूप से उसे परेशान कर रहे हैं। वह उसे बार-बार धमका रहे थे कि अगर उसने उनकी बात नहीं मानी तो वह उसे परीक्षा में फेल कर देंगे और उसकी निजी बातें उसके परिवार को बता देंगे। साथ ही, छात्रा ने लिखा था कि प्रोफेसर बार-बार उससे यौन संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। छात्रा ने पत्र में यह भी लिखा था कि उसने कई बार प्रोफेसर की गलत मांगों को ठुकराया लेकिन इसके बाद भी वे लगातार परेशान करते रहे। उसने लिखा था कि अब उसकी मानसिक हालत बहुत खराब हो गई है और वह आत्महत्या करने की सोच रही है। उसने साफ तौर पर कहा था कि अगर कॉलेज ने इस मामले में कोई कदम नहीं उठाया, तो वह अपनी जान दे देगी और इसके लिए प्रोफेसर और कॉलेज प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
यह भी पढ़ें-
90 फीसदी जल चुकी थी छात्रा- यह पत्र लिखने के चार दिन बाद ही छात्रा ने खुद को आग लगा ली। छात्रा को पहले बालासोर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे AIIMS भुवनेश्वर भेजा गया। वहां वेंटिलेटर पर रखकर इलाज किया गया, लेकिन 90% जलने के कारण 14 जुलाई की रात 11:46 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में कॉलेज के HoD समीर कुमार साहू को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष को भी गिरफ्तार किया गया है। छात्रा के पत्र और अस्पताल में दिए गए बयान को आधार बनाकर केस दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं। जब छात्रा ने पहले ही चेतावनी दी थी और लिखित शिकायत भी दी थी, तो आखिर क्यों समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई?
टिप्पणियाँ