पंजाब

अमृतसर : स्वर्ण मंदिर को लगातार दूसरे दिन RDX से उड़ाने की धमकी, SGPC ने की कार्रवाई मांगी

स्वर्ण मंदिर को मिली आतंकी धमकी से अमृतसर में हाई अलर्ट, पुलिस सतर्क। ईमेल भेजने वाले की तलाश जारी...

Published by
राकेश सैन

अमृतसर । विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर पर आतंकवादियों का साया मंडराने लगा है। श्री हरि मंदिर साहिब को मंगलवार की दोपहर फिर एक बार आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई है। सोमवार को भी ईमेल के के जरिए ही धमकी दी गई थी। पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हालांकि कल ही इसे लेकर केस दर्ज कर लिया गया था। पुलिस इसे लेकर किसी तरह का लापरवाही नहीं बरतना चाहती। इलाके में तलाशी भी ली जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि श्री हरि मंदिर साहिब के आसपास किसी तरह का आरडीएक्स न पहुंचाया गया हो। शिरोमणि कमेटी के सचिव प्रताप सिंह ने इस पर आगे की कार्रवाई करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र लिखा है और पुलिस को एक लिखित शिकायत भी दी है।

सचिव प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री लिखे पत्र में कहा है कि सचखंड श्री हरि मंदिर साहिब में आरडीएक्स रखे जाने संबंधी एक मेल प्राप्त हुआ है। इससे पहले भी 14 जुलाई के बाद एक बार फिर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ईमेल आईडी पर एक ईमेल आया है। जिसमें किसी व्यक्ति द्वारा सचखंड श्री हरी मंदिर साहिब में आरडीएक्स रखने की साजिश की जानकारी दी गई है। पत्र के साथ ईमेल की एक प्रति भी भेजी गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री को इसकी तुरंत जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए लिखा है।

इस पत्र की एक प्रति डिप्टी कमिश्नर अमृतसर, पुलिस कमिश्नर, एसएचओ थाना कोतवाली, इंचार्ज थाना गलियारा अमृतसर को भेजी गई है। पुलिस इस मामले में सतर्कता बरत रही है।

Share
Leave a Comment