लखनऊ । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दोपहर को लखनऊ जनपद न्यायालय में आत्म समर्पण किया। कुछ ही देर में उन्हें जमानत मिल गई। एडिशनल चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा ने 20-20 हजार के दो बॉन्ड पर राहुल गांधी की जमानत स्वीकृत की।
पिछली 5 सुनवाई पर राहुल गांधी न्यायालय में हाजिर नहीं हुए थे। उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के विरुद्ध जनपद न्यायालय में एक परिवाद दायर किया गया था। जिसमें यह कहा गया है कि भारत छोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने सेना पर कथित और अपमानजनक टिप्पणी की थी। इस परिवाद की सुनवाई करते हुए जिला अदालत ने राहुल गांधी को तलब किया था। जनपद न्यायालय के इस आदेश को चुनौती देते हुए राहुल गांधी की ओर से इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में याचिका दाखिल की गई थी। उस याचिका को उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था।
यह भी पढ़ें – रायगढ़ का किला, छत्रपति शिवाजी महाराज और हिंदवी स्वराज्य
बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत छोड़ो यात्रा के दौरान जब पद यात्रा कर रहे थे। तब उन्होंने सेना को लेकर कथित एवं अपमानजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था कि “चीनी सैनिकों की ओर से भारतीय सेना की पिटाई की जा रही है। इसके बारे में कोई क्यों नहीं पूछता है ?” सैनिकों को लेकर दिए गए इस कथित बयान पर लखनऊ के जनपद न्यायालय में एक परिवाद दाखिल किया गया था। इस परिवाद की सुनवाई करने के बाद जनपद न्यायालय ने राहुल गांधी को तलब किया था।
टिप्पणियाँ