रक्षा

पाक-चीन की खैर नहीं…भारत ने बनाई एडवांस्ड मिसाइल; ब्रह्मोस से 3 गुना ज्यादा शक्तिशाली

ET-LDHCM मिसाइल को DRDO ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया है। यह भारत की सबसे एडवांस मिसाइल प्रोजेक्ट में से एक है। इस मिसाइल की विशेषताएं इसे दुनिया की सबसे आधुनिक मिसाइलों में शामिल करती हैं।

Published by
Lalit Fulara

अब पाकिस्तान और चीन की खैर नहीं है। भारत ने ब्रह्मोस से भी 3 गुना ज्यादा शक्तिशाली हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल तैयार कर ली है। यह मिसाइल पूरी तरह से स्वदेशी है और इसका सफल परीक्षण भी हो चुका है। इस मिसाइल की मारक क्षमता इतनी ज्यादा है कि इसकी जद में पाकिस्तान और चीन तक आसानी से आ सकता है। इस मिसाइल से अब भारतीय सेनाओं को नई रणनीतिक ताकत मिलेगी। इस मिसाइल की खासियत है कि यह जमीन, हवा और पानी में सटीकता के साथ अपने लक्ष्य को भेद सकती है। यह मिसाइल इतनी ज्यादा पावरफुल है कि ध्वनि की गति से आठ गुना तेज गति से यात्रा कर सकती है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने जिस सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस का उपयोग किया था, यह उससे कहीं ज्यादा एडवांस्ड है। यह मिसाइल भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन के खिलाफ मजबूत हथियार साबित होगी। आइए इस मिसाइल की खासियतें जानते हैं।

स्वदेशी है ये हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल

यह एक्सटेंडेड ट्रैजेक्टरी-लॉन्ग ड्यूरेशन हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल (ET-LDHCM) है। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने इसका सफल परीक्षण कर लिया है। इस मिसाइल के माध्यम से भारत की रक्षा क्षमता नई ऊंचाइयों तक पहुंचेगी। इस क्रूज मिसाइल को प्रोजेक्ट विष्णु के तहत बनाया गया है। यह मिसाइल इतनी एडवांस्ड है कि ध्वनि की गति से आठ गुना तेज गति से यात्रा कर सकती है और 1,500 किलोमीटर दूर तक के लक्ष्यों पर आसानी से सटीक प्रहार कर सकती है। यह लंबी अवधि की हाइपरसोनिक क्रूज मिसाइल है जो ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल से कहीं ज्यादा और दूर तक दुश्मन के टारगेट को ध्वस्त कर सकती है।

भारत की सबसे शक्तिशाली क्रूज मिसाइल/ग्राफिक-शशि मोहन रावत

11,000 किमी/घंटा की रफ्तार से भर सकती है उड़ान

ET-LDHCM मिसाइल को DRDO ने पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया है। यह भारत की सबसे एडवांस मिसाइल प्रोजेक्ट में से एक है। इस मिसाइल की विशेषताएं इसे दुनिया की सबसे आधुनिक मिसाइलों में शामिल करती हैं। यह मिसाइल मैक 8 की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। जो करीब 11,000 किमी/घंटा है। ब्रह्मोस मिसाइल की गति मैक 3 ( करीब 3,675 किमी/घंटा) है। इस हाइपरसोनिक मिसाइल की मारक क्षमता 1500 किमी है। जबकि ब्रह्मोस की मारक क्षमता 450 किमी है।

रडार और दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम से सकती है बच

यह मिसाइल 1000 से 2000 किलो वजन के पारंपरिक या परमाणु वारहेड ले जा सकती है। यह मिसाइल कम ऊंचाई पर उड़ती है। इससे यह रडार से आसानी से बच सकती है। इस मिसाइल की खासियत है कि यह मिड-फ्लाइट में अपनी दिशा बदल सकती है। ऐसा करने पर दुश्मन का एयर डिफेंस सिस्टम इसे रोक नहीं पायेगा। यह मिसाइल 2000°C तक के तापमान को सहन कर सकती है।

इस मिसाइल की खासियत है कि इसे जमीन, समुद्र या हवा में कहीं से भी लॉन्च किया जा सकता है। यह मिसाइल अगर जम्मू-कश्मीर या गुजरात से लॉन्च की जाएगी तो यह पाकिस्तान के अधिकांश हिस्सों को कवर कर लेगी। यहां से आसानी से यह एडवांस्ड मिसाइल इस्लामाबाद, कराची, लाहौर और रावलपिंडी के आतंकी और सैन्य ठिकानों को निशाना बना सकेगी। अरुणाचल प्रदेश या लद्दाख से लॉन्च होने पर यह आधुनिक मिसाइल चीन के पूर्वी और मध्य हिस्सों को आसानी से निशाना बना सकती है।

Share
Leave a Comment