Indian Railways
Tatkal Ticket Booking Rules: 15 जुलाई 2025 यानी आज से भारतीय रेलवे ने नया नियम लागू किया है। अब तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) केवल आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP से ही बुक किए जा सकेंगे। इसका मतलब है कि बिना आधार OTP के आप तत्काल टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। इस बदलाव से आम लोगों को फायदा होगा, जो पहले एजेंट्स की वजह से टिकट बुकिंग में पिछड़ जाते थे। अगर आप IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करना चाहते हैं, तो आपके पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए और उसमें लिंक मोबाइल नंबर भी होना जरूरी है। टिकट बुक करने से पहले आपको मोबाइल पर OTP मिलेगा, जो भरना जरूरी होगा।
एजेंट्स पर रोक- रेलवे ने एजेंटों के लिए कड़ा कदम उठाया है। अब एजेंट सुबह 10 से 10:30 बजे तक एसी टिकट और 11 से 11:30 बजे तक स्लीपर टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। यह समय आम यात्रियों के लिए रखा गया है ताकि उन्हें भी टिकट मिल सके।
अपने IRCTC अकाउंट में आधार लिंक करें- अगर आपने अभी तक अपने IRCTC अकाउंट में आधार नंबर लिंक नहीं किया है तो तुरंत करें। बिना आधार लिंक किए OTP प्रक्रिया पूरी नहीं होगी और टिकट बुकिंग फेल हो सकती है। पहले टिकट बुक करते वक्त OTP की जरूरत नहीं होती थी, इसलिए एजेंट सेकंडों में कई टिकट बुक कर लेते थे। लेकिन अब रेलवे ने PRS सिस्टम में बदलाव किया है, जिसमें आधार OTP वेरिफिकेशन जरूरी हो गया है। ये नया नियम पूरे भारत में लागू है।
रेलवे काउंटर से भी होगा आधार OTP वेरिफिकेशन- अब रेलवे स्टेशन के काउंटर से टिकट बुक करते वक्त भी आधार नंबर और उससे जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP वेरिफिकेशन जरूरी होगा। बिना लिंक मोबाइल नंबर के टिकट बुक नहीं होगा। अगर आप किसी और के लिए टिकट बुक कर रहे हैं तो उसका भी आधार नंबर और OTP जरूरी होगा। सामान्य टिकट या वेटिंग टिकट के लिए अभी आधार OTP जरूरी नहीं है। लेकिन भविष्य में काउंटर टिकट बुकिंग में भी यह नियम लागू हो सकता है। आप 139 (रेलवे) या 1947 (आधार) हेल्पलाइन पर कॉल कर सकते हैं। साथ ही नजदीकी रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से भी मदद ली जा सकती है।
Leave a Comment