उत्तर प्रदेश

वाराणसी: सभी सार्वजनिक वाहनों पर ड्राइवर को लिखना होगा अपना नाम और मोबाइल नंबर

वाराणसी में अब पब्लिक गाड़ी चलाने वालों को गाड़ी के अंदर अपना नाम-पता लिखना जरूरी है। न लिखने पर कार्रवाई होगी।

Published by
अमित मुखर्जी

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में होटल और ढाबों पर मालिकों का नाम लिखने की कार्रवाई की खूब चर्चा हो रही है। दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए काशी में सार्वजनिक वाहन स्वामियों को अब वाहनों पर चालकों का नाम, नंबर और आधार नंबर लिखना होगा। रैपिडो, ओला और उबर समेत सभी सार्वजनिक वाहन चालकों को अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखना होगा। शहर में ई रिक्शा, ऑटो – रिक्शा पर चालकों या वाहन स्वामी का विवरण होने से ये पता लग जाएगा कि वाहन कोई नाबालिग तो नहीं चला रहा। अगर कोई घटना होती है तो वाहन स्वामी या चालक को ट्रेस करने में आसानी होगी।

जिन वाहनों के पास विवरण नहीं होगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।आरटीओ ने ई-रिक्शा चालकों या मालिकों से कहा है कि वे वाहन के दोनों ओर और पीछे पीली या लाल प्लेट बनवाकर विवरण अंकित करवाएं। आरटीओ प्रशासन शिखर ओझा ने बताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वाहनों का डाटा एकत्र किया जा सके। अक्सर नाबालिग युवक वाहन चलाते नजर आते हैं। इससे दुर्घटनाओं की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

पुलिस ने ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा चालकों को बारकोड देकर रूट निर्धारित कर दिया है। ट्रैफिक जाम की समस्या पर काफी हद तक अंकुश लगा है। पर्यटक भी इससे सुरक्षित रहेंगे।

Share
Leave a Comment