खालापार जिला मुजफ्फरनगर निवासी शाहरुख पठान संजीव जीवा गैंग का शार्प शूटर था, जिसके खिलाफ हत्या और रंगदारी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा गया। शाहरुख पठान ने वर्ष 2015 में मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर पुलिस हिरासत में आसिफ जैदा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। गिरफ्तार होने के बाद जेल में रहते हुए वह संजीव जीवा और मुख्तार अंसारी के संपर्क में आया और संजीव जीवा के लिए काम करने लगा। कुछ दिन जेल में रहने के बाद वह 2016 में सिविल लाइन मुजफ्फरनगर से फरार हो गया। फरारी के दौरान ही जीवा के निर्देश पर उसने 2017 में हरिद्वार के कंबल व्यापारी गोल्डी की हरिद्वार में हत्या कर दी थी। इसी फरारी के दौरान आसिफ जैदा हत्याकांड के गवाह आसिफ जैदा के पिता की 2017 में कोतवाली मुजफ्फरनगर में हत्या कर दी गई थी। इस हत्या के बाद उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।
इसके बाद उन्हें फिर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गोल्डी हत्याकांड में उन्हें संजीव जीवा के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। गोल्डी हत्याकांड में उन्हें संजीव जीवा के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।फिलहाल वह जमानत पर बाहर था। फिलहाल वह जमानत पर था। करीब 6 महीने पहले जमानत पर बाहर आने के बाद उसके खिलाफ संभल में हत्या के प्रयास और धमकी का मामला दर्ज किया गया था, जिसमें उसने हत्या के मामलों में गवाहों को धमकाने और जान से मारने की कोशिश की थी, जिसमें वह वांछित था।उसकी तलाश की जा रही थी।आज दिनांक 14 जुलाई को एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ द्वारा थाना छपार जनपद मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।
अभियुक्त से निम्नानुसार बरामदगी हुई है-
- 30 एमएम पिस्टल बरेटा
- 32 एमएम रिवाल्वर आर्डिनेंस
- 9 एमएम पिस्टल देशी
- बिना नंबर की सफेद ब्रेजा कार
- 7 जिंदा कारतूस 9 एमएम
- 10 ज़िंदा कारतूस 32 एमएम
- 46 जिंदा कारतूस 30 एमएम
- 6 खोखा कारतूस 32 एमएम
अपराधिक इतिहास –
- 19/15 धारा 302 आईपीसी थाना जीआरपी मुजफ्फरनगर
- 47/15 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट जीआरपी मुजफ्फरनगर
- 621/15 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट सिविल लाइन मुजफ्फरनगर
- 230/17 धारा 223/224 आईपीसी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर
- 1066/16 धारा 3 गुंडा एक्ट कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर
- 139/17 धारा 302, 120 B 34 आईपीसी थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
- 394/17 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर हरिद्वार
- 744/17 धारा 386 आईपीसी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर
- 775/17 धारा 302, 120 B 506 आईपीसी कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर
- 2028/17 धारा 174A आईपीसी कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर
- 226/25 धारा 109, 126, 308, 351 बीएनएस थाना बनियाठेर संभल
टिप्पणियाँ