आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक की पहचान का एक अहम दस्तावेज बन चुका है। सरकारी योजनाओं से लाभ उठाने, बैंक खाता खोलने, स्कूल में दाखिले, मोबाइल सिम लेने जैसी कई जरूरी सेवाओं के लिए आधार जरूरी होता है। देश की लगभग 90% आबादी के पास आधार कार्ड है, लेकिन छोटे बच्चों, खासकर नवजात शिशुओं का आधार बनवाना अभी भी कई माता-पिता के लिए मुश्किल काम होता है।
इस समस्या को देखते हुए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने एक नई सुविधा शुरू की है। अब माता-पिता को अपने छोटे बच्चों को आधार केंद्र तक ले जाने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI की मदद से अब अधिकारी खुद आपके घर आकर आपके बच्चे का आधार कार्ड बनाएंगे।
“ब्लू आधार कार्ड” क्या है?– 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए जो आधार कार्ड बनाया जाता है, उसे “ब्लू आधार कार्ड” कहा जाता है। यह कार्ड नीले रंग का होता है, इसी कारण इसे यह नाम मिला है। इसमें बच्चे के बायोमेट्रिक विवरण (जैसे फिंगरप्रिंट या आंखों की स्कैनिंग) नहीं लिए जाते। यह माता या पिता के आधार कार्ड से लिंक होता है। जब बच्चा 5 साल का हो जाता है, तब उसका बायोमेट्रिक डेटा अपडेट करना जरूरी होता है। UIDAI और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने मिलकर एक सुविधा शुरू की है, जिससे आप घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ये आसान कदम अपनाएं-
यह भी पढ़ें-
Voter ID Card: जानें घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने का प्रोसेस
सबसे पहले IPPB की वेबसाइट पर जाएं। वहां ‘Service Request’ पर क्लिक करें और फिर ‘IPPB Customers’ चुनें। अब आपको कई सेवाओं की सूची दिखाई देगी- इसमें से ‘Child Aadhaar Enrollment’ को चुनें। अब एक फॉर्म खुलेगा, इसमें मांगी गई जानकारी भरें- बच्चे का नाम, माता-पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, नजदीकी पोस्ट ऑफिस की जानकारी। सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। फॉर्म सबमिट करने के लगभग 10 दिनों के अंदर इंडिया पोस्ट की टीम आपके दिए गए पते पर पहुंचेगी। वे आपके बच्चे का आधार पंजीकरण वहीं घर पर ही करेंगे। इसके लिए आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आवश्यक दस्तावेज- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र और माता या पिता का आधार कार्ड दिखाकर अब बच्चे का आधार बनवाना बहुत आसान हो गया है। UIDAI और IPPB की इस सुविधा से प्रक्रिया और भी सरल हो गई है। अब आप भी बिना किसी झंझट के अपने नवजात या छोटे बच्चे का ब्लू आधार कार्ड घर बैठे ही बनवा सकते हैं।
टिप्पणियाँ