Uttar Pradesh Balrampur Hindu Conversion Case: मौलाना छांगुर उर्फ जलालुद्दीन को लेकर जांच एजेंसियां नये-नये खुलासे कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मौलाना छांगुर ने हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए 1000 मुस्लिम युवकों की फौज तैयार कर रखी थी। ये मुस्लिम युवक हिंदू लड़कियों को पहले प्रेमजाल में फंसाते थे और फिर कन्वर्जन कराते थे। मौलाना छांगुर का यह जाल महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैला हुआ था। इसके लिए उसे विदेशों से अकूत धन मिलता था। इसी फंडिंग की बदौलत छांगुर अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देता था।
इसे भी पढ़ें-गजवा-ए-हिंद की सोच भर है ‘छांगुर’! : जलालुद्दीन से अनवर तक भरे पड़े हैं कन्वर्जन एजेंट
मौलाना छांगुर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाने के लिए मुस्लिम युवकों को पैसा देता था।
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच में कन्वर्जन के आरोपी और भारत में हिंदुओं के अवैध कन्वर्जन का सरगना मौलाना छांगुर से जुड़े 30 बैंक खातों का पता चला है। इनमें से 18 खातों में 68 करोड़ रुपये के लेनदेन का पता चला है। बीते तीन महीने के भीतर ही इन खातों में सात करोड़ रुपये जमा कराए गए थे।
जांच एजेंसियों के मुताबिक, मौलाना छांगुर उर्फ जलालुद्दीन देश की डेमोग्राफी को बदलना चाहता था। इसके लिए उसने देश के 579 जिलों की पहचान कराई थी। इन जिलों में हिंदू बहुसंख्यक हैं। उसने इन जिलों में हिंदू युवतियों को मुस्लिम बनाने के लिए मुहिम चलाने का तानाबाना बुना था। बाकायदा इसके लिए छांगुर ने तीन हजार से ज्यादा युवाओं को बतौर अनुयायी मैदान में उतारा था। उसने 1000 मुस्लिम युवकों को हिंदू युवतियों को प्रेमजाल में फंसाने का जिम्मा दिया था। अब एटीएस ने छांगुर के इन गुर्गो के बारे में पड़ताल शुरू कर दी है।
आयकर विभाग की एक गोपनीय रिपोर्ट का कहना है कि देश-विरोधी ताकतें नेपाल सीमा से सटे जिलों को इस्लामिक लैंड बनाने में सक्रिय है। नेपाल सीमा से सटे इन जिलों में छांगुर जैसे तमाम राष्ट्रविरोधी तत्व सक्रिय हैं। छांगुर ने आजमगढ़ में हिंदुओं के अवैध कन्वर्जन की कमान अपने भतीजे को दी थी। उसने यहां अपने भतीजे सबरोज को कन्वर्जन के काम में लगाया था। औरैया में मेराज नामक मुस्लिम शख्स उसके कन्वर्जन के इस नेटवर्क को संभाल रहा था।
Leave a Comment