विश्व

ईरान की धमकी: पांच ड्रोन यूरोप को बनाएंगे निशाना

ईरान के पूर्व अधिकारी मोहम्मद जवाद लारीजानी ने यूरोप पर पांच ड्रोन हमले की चेतावनी दी। ईरान-इज़राइल तनाव और परमाणु विवाद के बीच वैश्विक सुरक्षा पर सवाल।

Published by
Kuldeep Singh

ईरान के एक पूर्व बड़े अधिकारी मोहम्मद जवाद लारीजानी ने हाल ही में ऐसी चेतावनी दी, जिसने पूरी दुनिया का ध्यान खींच लिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही पांच ड्रोन किसी यूरोपीय शहर पर हमला कर सकते हैं। यह बयान तब आया, जब ईरान और इज़राइल के बीच तनाव अपने चरम पर है। ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम को लेकर भी दुनिया भर के दबाव का सामना कर रहा है। लारीजानी ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब वे अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। यह बात न सिर्फ मध्य पूर्व के तनाव को दिखाती है, बल्कि पूरी दुनिया की सुरक्षा के लिए एक नया खतरा भी सामने लाती है।

यूरोप की सुरक्षा पर सवाल

लारीजानी, जो कभी ईरान के सर्वोच्च नेता के करीबी सलाहकार और बड़े न्यायिक अधिकारी थे, ने सरकारी टीवी पर कहा, “यूरोप के लोग अब अपने देशों में बेफिक्र होकर नहीं घूम सकते।” उनके इस बयान ने यूरोप में डर का माहौल बना दिया है। उन्होंने दावा किया कि पांच ड्रोन यूरोप के किसी शहर को निशाना बना सकते हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है, जब यूरोपीय संसद और ब्रिटिश संसद ने ईरान को अपनी सुरक्षा के लिए खतरा बताया था। यूरोपीय संसद ने पिछले साल कहा था कि ईरान समर्थित आतंकवादी नेटवर्क यूरोप की सुरक्षा को कमजोर कर रहे हैं। लारीजानी की धमकी ने इन चिंताओं को और हवा दे दी है।

परमाणु विवाद और बढ़ता तनाव

ईरान का यह बयान 2015 के परमाणु समझौते पर चल रहे विवाद के बीच आया है। ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने ईरान पर इस समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया है और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध दोबारा लागू करने की बात कही है। हाल ही में ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के निरीक्षकों को देश से निकाल दिया और उन पर इज़राइल व अमेरिका को खुफिया जानकारी देने का इल्ज़ाम लगाया। लारीजानी ने इज़राइल और अमेरिका पर पिछले महीने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमले का आरोप लगाया और कहा कि अगर ऐसा फिर हुआ, तो ईरान का जवाब बहुत सख्त होगा।

इसे भी पढ़ें: कैलिफोर्निया में खालिस्तानी नेटवर्क पर FBI की कार्रवाई, NIA का वांछित आतंकी पकड़ा गया

इज़राइल-ईरान युद्ध और आंतरिक सख्ती

लारीजानी ने 13 जून को हुए इज़राइल-ईरान युद्ध का ज़िक्र किया, जिसमें इज़राइल ने नई तकनीकों का इस्तेमाल कर ईरान को हैरान कर दिया। उन्होंने दावा किया कि इज़राइल ने ईरान के अंदर कई जासूस तैनात किए थे। इस युद्ध के बाद ईरान ने इज़राइल का समर्थन करने के शक में 700 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया। लारीजानी ने कहा, “दुश्मन अब पुराने तरीकों पर भरोसा नहीं कर सकता। इस बार हम पूरी तरह तैयार हैं।”

अमेरिका और ट्रंप पर निशाना

लारीजानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी नहीं बख्शा। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने इज़राइल का साथ देकर अपनी सुरक्षा को खतरे में डाल लिया है। उन्होंने धमकी दी कि फ्लोरिडा में छुट्टियां मना रहे ट्रंप पर ड्रोन हमला हो सकता है। यह बयान दोनों देशों के बीच तनाव को और भड़का सकता है।

लारीजानी की चेतावनी ने वैश्विक सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। ईरान और पश्चिमी देशों के बीच बढ़ता तनाव, परमाणु समझौते पर विवाद और क्षेत्रीय लड़ाई न सिर्फ मध्य पूर्व, बल्कि यूरोप और अमेरिका की सुरक्षा को भी प्रभावित कर सकते हैं। यह समय है कि दुनिया इस खतरे को गंभीरता से ले और शांति के लिए ठोस कदम उठाए।

Share
Leave a Comment