ओडिशा के बालासोर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। एक सरकारी कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने कथित तौर पर विभागाध्यक्ष द्वारा लंबे समय से किए जा रहे यौन उत्पीड़न और शैक्षणिक धमकियों से तंग आकर खुद को आग लगा ली। पीड़िता की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इस घटना का संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने ओडिशा पुलिस महानिदेशक (DGP) को सख्त निर्देश जारी किए हैं। आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से तीन दिनों के भीतर विस्तृत और निष्पक्ष जांच रिपोर्ट मांगी है। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि पीड़िता को हर संभव मेडिकल और मनोवैज्ञानिक सहायता नि:शुल्क उपलब्ध करवाई जाए।
क्या है पूरा मामला?
पीड़िता बालासोर के एक प्रतिष्ठित सरकारी कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। सूत्रों के मुताबिक, वह पिछले कुछ समय से अपने विभाग के एक वरिष्ठ प्रोफेसर द्वारा लगातार यौन उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना का सामना कर रही थी। बताया जा रहा है कि छात्रा ने कॉलेज प्रबंधन से भी कई बार शिकायत करने की कोशिश की लेकिन कार्रवाई के बजाय उसे ही चुप रहने की सलाह दी गई। अंततः, अत्यधिक मानसिक तनाव और असहायता के चलते छात्रा ने यह दर्दनाक कदम उठाया।
टिप्पणियाँ