माता वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर एक गंभीर सुरक्षा चूक का मामला सामने आया है। कटड़ा पुलिस ने एक ऐसे बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है जो बिना किसी वैध यात्रा दस्तावेज के भारत में प्रवेश कर माता वैष्णो देवी तक पहुंच गया था। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि वह व्यक्ति भारत में किस मकसद से आया था।
यह घटना उस समय सामने आई जब कटड़ा के प्रवेश द्वार एशिया चौक पर पुलिस की एक टीम नियमित जांच कर रही थी। जांच के दौरान एक व्यक्ति की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जब पुलिस जवान उसकी ओर बढ़े तो वह छिपने की कोशिश करने लगा, जिससे पुलिस को शक हुआ और उन्होंने उसे तुरंत पकड़ लिया। पकड़े गए संदिग्ध की पहचान फहीम अहमद नामक बांग्लादेशी नागरिक के रूप में हुई है। उसे कटड़ा पुलिस स्टेशन लाकर पूछताछ की गई। शुरूआती जांच में पुलिस को उसके पास एक बांग्लादेशी पहचान पत्र मिला, लेकिन उसके पास भारत में रहने या यात्रा करने के लिए कोई वैध पासपोर्ट, वीज़ा या अन्य दस्तावेज नहीं मिले।
पुलिस ने बताया कि फहीम अहमद ने अवैध तरीके से सीमा पार कर भारत में प्रवेश किया और माता वैष्णो देवी जैसे अत्यंत संवेदनशील और श्रद्धालुओं से भरे स्थल तक पहुंच गया। पूछताछ के दौरान वह यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि वह यहां क्यों आया है। कटड़ा पुलिस ने उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। अब पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि उसके भारत आने के पीछे कोई आपराधिक मकसद था या वह किसी संदिग्ध नेटवर्क से जुड़ा हुआ है। इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व थाने के प्रभारी ख्यातिमान खजुरिया ने किया। यह कार्रवाई एसडीपीओ कटड़ा डॉ. भिष्म दुबे और एसपी कटड़ा विपन चंद्रन की निगरानी में की गई।
रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमवीर सिंह ने इस त्वरित कार्रवाई के लिए पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने की आवश्यकता है। उन्होंने आम जनता से भी अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि फहीम अहमद की भारत में घुसपैठ के पीछे कोई गहरी साजिश तो नहीं है। यह मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक चेतावनी है कि तीर्थ स्थलों पर सुरक्षा को और मजबूत किया जाए।
टिप्पणियाँ