पंजाब

कपिल शर्मा को आतंकी पन्नू की धमकी, कहा- ‘अपना पैसा वापस ले जाओ’

SFJ आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने कॉमेडियन कपिल शर्मा को धमकी दी और कनाडा में निवेश पर दिखाई बौखलाहट। जानिए पूरा मामला...

Published by
राकेश सैन

गीदड़ भभकी चैंपियन खालिस्तान आतंकी गुरपवंत पन्नू ने नया वीडियो जारी कर कमेडियन कपिल शर्मा को धमकी दी है। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग के बाद अब आतंकवादी समूह एसएफजे ने एक वीडियो जारी कर कपिल शर्मा को धमकाया है। आतंकी पन्नू ने कहा कि कनाडा कपिल शर्मा का प्ले ग्राउंड यानी खेल का मैदान नहीं है।

यह भी पढ़ें – कन्वर्जन की जड़ें गहरी, साजिश बड़ी : ये है छांगुर जलालुद्दीन का काला सच, पाञ्चजन्य ने 2022 में ही कर दिया था खुलासा

वीडियो में पीएम मोदी का भी जिक्र किया गया है। आतंकी एसएफजे प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आरोप लगाया है कि कपिल शर्मा कनाडा में इन्वेस्ट करके पीएम मोदी की हिंदुत्व विचारधारा को बढ़ावा देते हैं। एसएफजे प्रमुख आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने कहा कि अपने खून का पैसा हिंदुस्तान वापस ले जाओ।

कपिल शर्मा को कैफे बंद करने की धमकी दी है। आतंकी गुरतपतवंत सिंह पन्नू ने यह भी सवाल उठाया कि कपिल शर्मा मोदी के भारत में निवेश करने के बजाय कनाडा में क्यों निवेश कर रहे हैं..?

Share
Leave a Comment