भारत में हर नागरिक को 18 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मतदान का अधिकार मिलता है। इस अधिकार का प्रयोग करने के लिए वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है। यह कार्ड न केवल मतदान का अधिकार देता है, बल्कि यह पहचान का प्रमाण भी होता है, जो विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी कार्यों में काम आता है। अब वोटर आईडी बनवाने की प्रक्रिया बहुत आसान हो गई है और इसे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से भी बनवाया जा सकता है। आइए जानते हैं ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने की आसान प्रक्रिया-
सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.nvsp.in पर जाएं। यह मतदाता सेवा पोर्टल है, जहां से आप नया वोटर आईडी बनवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। नए मतदाता पंजीकरण के लिए “फॉर्म 6” भरना होता है। वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद “नया मतदाता पंजीकरण” या “Apply for new Voter ID” विकल्प पर क्लिक करें। यदि आप एनआरआई (प्रवासी भारतीय) हैं, तो “फॉर्म 6ए” भरें। यदि आप पहले से वेबसाइट पर रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो साइन-अप करें। इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और कुछ अन्य विवरण भरने होंगे। इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा, जिससे पंजीकरण पूरा होगा। पंजीकरण के बाद अपने मोबाइल नंबर या ईपीआईसी (EPIC) नंबर और पासवर्ड की सहायता से लॉग इन करें। ओटीपी के जरिए लॉग इन करना होता है।
यह भी पढ़ें-
आधार कार्ड खो जाने पर घबराएं नहीं, मुफ्त में ऐसे करें डाउनलोड
लॉग इन करने के बाद फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरें जैसे – नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता आदि। इसके साथ-साथ पहचान और पते के प्रमाण के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड आदि की स्कैन कॉपी अपलोड करें। सारी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आपको ईमेल पर एक लिंक प्राप्त होगा, जिसकी मदद से आप अपने आवेदन की स्थिति (Status) को ट्रैक कर सकते हैं। आपका आवेदन जांच के लिए भेजा जाएगा और यदि सभी जानकारी सही पाई जाती है, तो एक महीने के भीतर आपका वोटर आईडी कार्ड आपके पते पर भेज दिया जाएगा।
टिप्पणियाँ