भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट मैच का परिणाम क्या होगा यह तो वक्त बताएगा, लेकिन इतना तय है कि रोमांच अपनी पराकाष्ठा पर होगा। माना जा रहा है कि शुरुआती दो टेस्ट मैचों में सपाट विकेट की जगह लॉर्ड्स टेस्ट में जीवंत विकेट उपलब्ध कराया जाएगा। यही समय की मांग भी है। क्योंकि दोनों टीमें एक-एक मैच जीतने में सफल रही, लेकिन गौर करें तो पाएंगे कि क्रिकेट का रोमांच, क्रिकेट की आत्मा कहीं न कहीं मरती दिखी। अब चूंकि लॉर्ड्स टेस्ट में जीवंत विकेट उपलब्ध कराया जा रहा है और भारतीय टीम में बुमराह और इंग्लैंड टीम में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की वापसी दोनों ही टीमों में अतिरिक्त टॉनिक का संचार करेगी। पहले दो टेस्ट मैचों में जहां शतकों की झड़ी (भारत की ओर से 7 शतक) लग गयी थी, वहीं पर तेज गेंदबाजों की खौफनाक गेंदें तमाम शीर्षस्थ बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेंगी।
मेजबान टीम की ओर से जो रूट, हैरी ब्रुक और बेन डकेट घरेलू माहौल में अपने विकेट आसानी से नहीं लेने देंगे। साथ ही, जोफ्रा आर्चर की वापसी के बाद क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स जैसे तेज गेंदबाज इंग्लैंड के आक्रमण में पैनापन जरूर लाएंगे। दूसरी ओर, भारत की ओर से युवा कप्तान शुभमन गिल सहित यशस्वी जायसवाल, रिषभ पंत और के. एल. राहुल भी अपनी फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि लॉर्ड्स में हर भारतीय बल्लेबाज की तरह से पहली बार इंग्लैंड में क्रिकेट के मिजाज और वहां के मौसम में स्विंग व सीम लेती गेंदें परीक्षा लेंगी। और ऐसी स्थिति में पूरे धैर्य के साथ उनके अपना शत-प्रतिशत योगदान देना होगा। जहां तक भारतीय गेंदबाजी का सवाल है तो बुमराह, सिराज और आकाशदीप की तिकड़ी लॉर्ड्स में कहर बरपाने के लिए कमर कस कर उतरेंगे। तीसरे टेस्ट में भारत की सफलता काफी हद तक इन गेंदबाजों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी। बुमराह और सिराज ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में आशातीत अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही, आकाशदीप ने पिछले टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी। जाहिर है, लॉर्ड्स टेस्ट में तेज गेंदबाजों और स्टार बल्लेबाजों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिलेगा।
टिप्पणियाँ