आपरेशन सिंदूर के बाद राज्य में जासूसों के पकड़े जाने का सिलसिला जारी है। ताजा क्रम में पुलिस ने एक पूर्व सैनिक को गिरफ्तार किया है जो अपने संपर्कों का प्रयोग कर भारतीय सेना की जानकारी पाकिस्तान की कुख्यात गुप्तचर एजेंसी आईएसआई को दे रहा था। आरोपी के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने एक पूर्व सैनिक गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरि उर्फ फौजी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्व फौजी पाकिस्तान और आईएसआई को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी साझा कर रहा था। वह अपने सैन्य संपर्कों के जरिए संवेदनशील जानकारी आईएसआई को दे रहा था। एसएसओसी ने पूर्व फौजी को गिरफ्तार कर उसके नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है। बता दें आरोपी पूर्व फौजी गुरप्रीत सिंह उर्फ गुरि जिला फिरोजपुर के थाना ममदोट के गांव मट्टर उत्तर का रहने वाला है।
एनसीबी की कार्रवाई
एसएसओसी ने बताया कि आरोपी पहले से ही फिरोजपुर जेल में एनसीबी अमृतसर द्वारा 1 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार होकर बंद था। जेल में रहते हुए उसकी मुलाकात पाकिस्तान में बैठे कुछ लोगों से हुई, जो आईएसआई के लिए काम करते हैं। उनके निर्देश पर आरोपी ने अपने पुराने सेना अनुभव और संपर्कों का गलत इस्तेमाल कर भारतीय सेना की तैनाती, रणनीति, हथियारों की जानकारी और अन्य गोपनीय दस्तावेज आईएसआई तक पहुंचानी शुरू कर दी।
इसे भी पढ़ें: ‘अचानक मौतों पर केंद्र सरकार का अध्ययन’ : The Print ने कोविड के नाम पर परोसा झूठ, PIB ने किया खंडन
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गुरप्रीत सिंह ने भारतीय सेना में रहते हुए जम्मू-कश्मीर और सिक्किम जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में तैनाती के दौरान महत्वपूर्ण सैन्य जानकारियां हासिल की थीं। यही जानकारियां उसने जेल में रहते हुए पाकिस्तानी एजेंटों को भेजीं। वह अपने पुराने सैनिक संपर्कों के जरिए लगातार गोपनीय जानकारी जुटा रहा था। इस मामले में एसएसओसी एसएएस नगर थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 152 और 61(2), तथा ऑफिसियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 की धारा 3, 4 और 5 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
टिप्पणियाँ