गुजरात

45 साल पुराना गंभीरा ब्रिज टूटने पर 9 की मौत, 6 को बचाया गया

दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़नेवाला गंभीरा ब्रिज आज सुबह टूट कर दो हिस्सों में बंट गया, हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई।

Published by
सोनल अनडकट

दक्षिण गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज आज सुबह टूटकर दो हिस्सों में बट गया। इस हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। सुबह ब्रिज पर से जा रहीं गाड़ियां ब्रिज के टूटने की वजह से सीधे पानी में समा गए। मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र को जोड़ने वाला गंभीरा ब्रिज महीसागर नदी पर बना हुआ है। 45 साल पुराना यह ब्रिज आज सुबह 7 बजे अचानक टूटकर दो हिस्सों में बंट गया। इसके चलते ब्रिज पर से गुजर रहे ट्रक, बाइक, कार और अन्य गाड़ियां सीधे नदी में जा गिरे। इस दुर्घटना में अभी तक 9 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है और 6 लोगों को बचा लिया गया है। दुर्घटना होने पर कुछ लोग नदी में तैरकर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के दिए आदेश

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है और जांच के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया कि गंभीरा ब्रिज के 23 पिलर में से एक हिस्सा टूटने पर यह दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य में NDRF की टीम और फायर ब्रिगेड के कर्मी जुटे हुए हैं। बडौदा कलेक्टर से बातचीत करके घायलों को तत्काल मेडिकल ट्रीटमेंट दिए जाने के आदेश दिए गए हैं। ब्रिज टूटने की टेक्निकल वजह समेत अन्य कारणों की जांच रोड एंड बिल्डिंग विभाग के इंजीनियर्स को सौंप दी गई है। गुजरात में बने अन्य पुराने ब्रिज की भी जांच करने के आदेश सरकार ने दिए हैं ताकि और किसी दुर्घटना से बचा जाए।

इस बारे में गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने भी मीडिया से बातचीत में बताया कि दुर्घटना का सरकार ने गंभीरतापूर्वक संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं।

प्रधानमंत्री ने घोषित की सहायता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विदेश प्रवास से लौटते ही अपने होम स्टेट गुजरात में हुई दुर्घटना पर चिंता और दुख जताते हुए मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से फोन पर बातचीत की। पीएम रिलीफ फंड से सहायता की भी घोषणा की है। मृतकों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

 

 

Share
Leave a Comment