प्रतीकात्मक तस्वीर
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक 20 वर्षीय युवती ने गांव के युवक राशिद पर गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने कहा कि राशिद ने पहले उससे दोस्ती की और खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए उसका विश्वास जीता। उसने युवती को यह यकीन दिलाने के लिए हनुमान चालीसा और शिव चालीसा भी पढ़कर सुनाई।
लेकिन कुछ समय बाद राशिद ने उस पर इस्लाम मत कबूल करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। युवती के विरोध करने पर उसने पैसों और विदेश (बांग्लादेश और सऊदी अरब) ले जाने का लालच भी दिया। जब युवती ने साफ इनकार किया तो उसने उसकी फोटो एडिट कर अश्लील बना दी और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा। युवती का आरोप है कि राशिद ने कहा अगर उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसके परिवार वालों को जान से मार देगा। इस धमकी से वह बुरी तरह डर गई और मानसिक रूप से परेशान हो गई। उसे आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे। बाद में हिम्मत जुटाकर उसने अपनी बड़ी मां को सारी बात बताई। इसके बाद परिवार ने चिनहट थाने में राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि राशिद नाम का युवक उस पर जबरन धर्म बदलवाने का दबाव बना रहा था। युवती ने कहना है कि राशिद के कुछ रिश्तेदार सऊदी अरब और बांग्लादेश में रहते हैं। जब उसने राशिद की बात नहीं मानी, तो वह रास्ते में उसे रोककर उसकी वीडियो बनाने लगा। 1 जुलाई को राशिद उसके घर तक पहुंचा और फूलों का गुलदस्ता फेंककर चला गया। इसके बाद युवती के परिवार ने खुद ही उससे मिलने की योजना बनाई और उसे हुसड़िया चौराहे पर बुलाया। वहां राशिद स्कॉर्पियो गाड़ी से 3-4 लोगों के साथ आया और धमकी दी कि अगर युवती ने उससे शादी नहीं की, तो वह उस पर तेजाब फेंक देगा। साथ ही उसके परिवार को जान से मारने की भी धमकी दी। पुलिस ने युवती और उसके परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। युवती का कहना है कि यह मामला सिर्फ राशिद तक सीमित नहीं है, बल्कि यह किसी बड़े धर्मांतरण गिरोह से जुड़ा हो सकता है।
Leave a Comment