उत्तर प्रदेश

नोएडा में पकड़ा साइबर ठगों का अंतरराष्ट्रीय गिरोह, CBI ने FBI और UK की एजेंसी के साथ मिलकर दिया अंजाम

CBI ने नोएडा से चल रहे हाईटेक कॉल सेंटर पर छापा मारकर अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया। UK, USA और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों से ठगी करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने नोएडा में एक अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया। जो यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रेलिया के नागरिकों को फर्जी टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठग रहा था। इस गिरोह का संचालन नोएडा स्पेशल इकोनॉमिक जोन से किया जा रहा था, जहां से चल रहे एक हाइटेक कॉल सेंटर पर सीबीआई ने सोमवार को छापा मारा।

यह भी पढ़ें – राहुल, खरगे जैसे तमाम नेताओं को जवाब है ये ‘प्‍यू’ का शोध, भारत में मजबूत है “लोकतंत्र”

छापेमारी के दौरान सीबीआई ने पाया कि कॉल सेंटर से लोगों को फर्जी कॉल कर यह बताया जा रहा था कि उनके कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस में कोई तकनीकी समस्या है, जिसे ठीक करने के लिए मोटी रकम मांगी जाती थी। गिरोह खुद को माइक्रोसॉफ्ट जैसी नामी कंपनियों का टेक्निकल स्टाफ बताता था ताकि लोगों का भरोसा जीत सके।

यह भी पढ़ें – हम खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं’ : डॉक्टर अशरफ ने किया 80 छात्राओं का उत्पीड़न, पहले भी गैंगरेप की आई थी खबर

सीबीआई ने बताया कि इस ऑपरेशन को अमेरिकी एफबीआई, यूके की नेशनल क्राइम एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के साथ मिलकर अंजाम दिया गया। छापे के दौरान टीम को लोगों से बात करते हुए कॉल एजेंट भी मिले, जो उस वक्त लाइव कॉल पर थे। जांच एजेंसी ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है, जो “फर्स्ट आइडिया” नाम से कॉल सेंटर चला रहा था। उसके खिलाफ धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

 

Share
Leave a Comment