लखनऊ । एसटीएफ को विगत काफी दिनों से फरार घोषित अपराधियों द्वारा सक्रिय होने की सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाइयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देश के क्रम में धर्मेश कुमार शाही, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ मुख्यालय लखनऊ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
यह भी पढ़ें – हम खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं’ : डॉक्टर अशरफ ने किया 80 छात्राओं का यौन उत्पीड़न, पहले भी गैंगरेप की आई थी खबर
एसटीएफ टीम द्वारा वांछित एवं 50 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अभियुक्त मोहम्मद रुक्सार की गिरफ्तारी हेतु अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी। इस दौरान मुखबिर के माध्यम से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त रुक्सार को सर्विस लेन निदुरा अंडर पास के पास, थाना जयसिंहपुर जनपद सुल्तानपुर के पास अपने साथी से मिलने आने वाला है, जो कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना पर अभियुक्त रुक्सार को अवैध शस्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें – ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ के परखच्चे उड़ा रहे Iran-Pakistan, अफगानियों को देश छोड़ने का फरमान, परेशानी में Taliban
गिरफ्तार अभियुक्त रुक्सार उपरोक्त ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17 जून को थाना क्षेत्र पट्टी में इखलाक व अन्य के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट आदि की घटना कारित किया था। इस मारपीट के सम्बन्ध में अल्ताफ अहमद द्वारा थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त घटना के बाद से ही वह फरार चल रहा था। उस पर पुरस्कार घोषित किया था, जिसकी जानकारी होने वह इधर-उधर छिपकर रहने लगा और गिरफ्तारी से बचने के लिए कहीं बाहर भागने की फिराक में था।
टिप्पणियाँ