विश्व

‘ढोल-नगाड़े, पारंपरिक नृत्य और संस्कृत का मंत्रोच्चार’: ब्राजीलिया में PM मोदी का शाही स्वागत

पीएम मोदी का ब्रासीलिया में ढोल-नगाड़ों और संस्कृत मंत्रों के साथ स्वागत हुआ। उनकी यात्रा का फोकस व्यापार, रक्षा, और अंतरिक्ष सहयोग के जरिए भारत-ब्राजील संबंधों को मजबूत करना है।

Published by
Kuldeep Singh

ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र ब्राजील की राजधानी ब्राजीलिया पहुंचे हैं, जहां एयरपोर्ट पर ही उनका पारंपरिक ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। इसके बाद जब पीएम मोदी होटल पहुंचे तो वहां पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का पारंपरिक नृत्य और संस्कृत के मंत्रों के साथ अभिनंदन किया। इसके फोटो प्रधानमंत्री ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किए हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार, होटल के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीयों से मुलाकात की और छोटे बच्चों को भी दुलार किया। इस दौरान भारतीय तिरंगे लहराए गए। प्रधानमंत्री ने बच्चों से बातचीत की।

इसको लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत-ब्राजील की मजबूत साझेदारी में नए कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री @narendramodi ब्राजील की राजकीय यात्रा पर राजधानी ब्रासीलिया पहुंचे। आगमन पर, ब्राजील के रक्षा मंत्री श्री जोस मुसियो मोंटेरो फिल्हो ने हवाई अड्डे पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पारंपरिक ब्राजीलियाई सांबा रेगे प्रदर्शन द्वारा स्वागत को सुखद संगीतमय बनाया गया।”

विदेश मंत्रालय के अनुसार, ब्राजील के अपने इस दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति लूला के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। कोशिश ये होगी कि इस वार्ता के जरिए दोनों देशों के बीच की रणनीतिक भागीदारी को और आगे ले जाया जाय। इसमें व्यापार, रक्षा सहयोग, ऊर्जा सुरक्षा, अंतरिक्ष सहयोग, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि, सार्वजनिक स्वास्थ्य के मुद्दे शामिल हैं।

सफल रही रियो डि जेनेरियो की यात्रा

अपने ब्राजील दौरे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स के जरिए कहा कि इस यात्रा के चरण में रियो की यात्रा उत्पादक रही। इस दौरान ब्रिक्स देशों के नेताओं के साथ विभिन्न मुद्दों पर गहनता के साथ चर्चा हुई। इससे वैश्विक नेताओं के साथ भारत की मित्रता मजबूत होगी।

बोलीविया और उरुग्वे के राष्ट्रपति से मिले प्रधानमंत्री

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजीलिया में सोमवार को देश के राष्ट्रपति लुइस अल्बर्टो आर्से कैटाकोरा और उरुग्वे के राष्ट्रपति यामांडू ओरसी के साथ विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। इस दौरान महत्वपूर्ण खनिजों, व्यापार और निवेश, स्वास्थ्य सेवा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा हुई। पीएम मोदी ने बोलीविया को दक्षिण अमेरिका में भारत का अहम साझेदार बताते हुए कहा कि हाल के दिनों में दोनों देशों के बीच संबंधों में काफी प्रगाढ़ता आई है।

Share
Leave a Comment