एजबेस्टन(बर्मिंघम), (हि.स.)। भारत ने तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रन से हराकर 5 मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली।
आकाश ने दूसरी पारी में 99 रन देकर 6 विकेट लिए, जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, वहीं उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट लेकर 187 रन दिए — यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय गेंदबाज़ का सर्वश्रेष्ठ मैच प्रदर्शन है। यह भारत की विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी रन से जीत भी रही। इसके साथ ही भारत एजबेस्टन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई।
बारिश के बाद भी भारत ने नहीं छोड़ा दबाव
पांचवें दिन की शुरुआत बारिश के चलते 100 मिनट की देरी से हुई। इसके बाद आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाज़ी की शुरुआत की। आकाश ने शुरुआत में ही ओली पोप को बोल्ड कर दिया और फिर हैरी ब्रूक को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को दो बड़ी सफलताएं दिलाईं।
बेन स्टोक्स और जैमी स्मिथ ने कुछ देर तक मोर्चा संभाले रखा, लेकिन लंच से पहले वॉशिंगटन सुंदर ने स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। लंच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप ने लगातार दबाव बनाए रखा। आकाश ने स्मिथ को आउट कर अपनी पहली टेस्ट पारी में पांच विकेट पूरे किए। फिर आख़िरकार कार्स को आउट कर उन्होंने मैच में कुल 10 विकेट हासिल किए।
शुभमन गिल की कप्तानी पारी और रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाज़ी
इस टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल ने दो शानदार पारियां खेलीं। पहली पारी में उन्होंने 269 रन बनाए -यह किसी भारतीय कप्तान का टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने रविंद्र जडेजा (89 रन) के साथ 203 रन और वॉशिंगटन सुंदर (84 रन) के साथ 144 रन की साझेदारियां कीं, जिससे भारत पहली पारी में 587 रन तक पहुंचा।
इंग्लैंड की ओर से जैमी स्मिथ (184*) और हैरी ब्रूक (158) ने वापसी की कोशिश की लेकिन इंग्लैंड पहली पारी में 407 रन ही बना सका। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए जबकि अकाश ने 4 विकेट हासिल किए।
दूसरी पारी में भी शुभमन गिल ने 161 रन बनाए और भारत ने 427/6 पर पारी घोषित कर इंग्लैंड को 608 रन का विशाल लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की दूसरी पारी 271 रन पर सिमट गई।
स्कोरकार्ड
भारत: पहली पारी: 587 रन (शुभमन गिल 269, जडेजा 89, यशस्वी 87; शुएब बशीर 3/167)
दूसरी पारी: 427/6 घोषित (गिल 161, जडेजा 69*, पंत 65; जोश टंग 2/93)
इंग्लैंड: पहली पारी: 407 रन (जैमी स्मिथ 184*, ब्रूक 158; सिराज 6/70, अकाश 4/88)
दूसरी पारी: 271 रन (स्मिथ 88, कार्स 38; अकाश दीप 6/99)
भारत ने यह टेस्ट 336 रन से जीत लिया।
टिप्पणियाँ