देहरादून: प्रेम नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण में बाधक बनी हुई एक अवैध मजार को बीती रात उत्तराखंड सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया। उक्त अवैध मजार को हटाने से पूर्व प्रशासन ने नोटिस जारी किया था। जानकारी के मुताबिक नोटिस जारी होने के बाद जवाब नहीं मिलने पर जिला प्रशासन और एन एच की टीम ने इसे बीती रात ध्वस्त कर दिया।
उक्त मजहबी संरचना के अंदर कोई मानवीय अथवा किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं मिले। उक्त अवैध मजार सड़क किनारे बनाई हुई थी और आते जाते राहगीरों को यहां हरि चादर और दीपक जलता हुआ मिलता था। स्थानीय लोगों का कहना था कि ये फर्जी मजार थी जिसे सरकारी भूमि घेरने के उद्देश्य से बनाया गया था।
इसे भी पढ़ें: नैनीताल हाईकोर्ट ने हल्द्वानी में रेलवे, नजूल और वन भूमि खुर्दबुर्द मामले में सुनवाई की, अगली तारीख 14 जुलाई
पूर्व में भी उक्त अवैध धार्मिक संरचना को हटाने के प्रयास हुए थे, लेकिन हर बार राजनीतिक संरक्षण आड़े आ जाता था। इस बार धामी सरकार की कार्रवाई ने उक्त अवैध मजार को हटाने के लिए किसी भी प्रकार के दबाव को सहन नहीं किया।
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह के मुताबिक ये धार्मिक संरचना राष्ट्रीय राज मार्ग के चौड़ीकरण में बाधक बन रही थी जिसे अब हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य की धामी सरकार अब तक ऐसी 532 धार्मिक संरचनाओं को ध्वस्त कर चुकी है।
टिप्पणियाँ